{“_id”:”678e9fe767f4ddb3b70117b9″,”slug”:”to-avenge-the-murder-of-his-uncle-a-young-man-sitting-at-a-shop-was-shot-dead-hisar-news-c-129-1-hns1001-105672-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: चाचा की हत्या का बदला लेने के लिए दुकान पर बैठे युवक की गोलियां बरसाकर हत्या”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हांसी घटनास्थल से शव को लेकर जाते हुए पुलिसकर्मी। संवाद हांसी मौके से मिला खोल। संवाद
हांसी (हिसार)। जींद रोड पर स्थित ढाणी चादरपुल में सोमवार शाम करीब सात बजे बाइक पर आए 3-4 युवकों ने कुलदीप उर्फ दीपा की 3-4 गोलियां मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर भाग गए। देर रात तक पुलिस उनके संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन किसी का सुराग नहीं लगा। पुलिस का कहना है कि कुलदीप वर्ष 2015 में आरोपी मदन उर्फ बच्ची के चाचा महावीर की हत्या में शामिल था। इसी का बदला लेने के लिए मदन ने अपने साथियों संग वारदात को अंजाम दिया। हालांकि देर रात तक मृतक के परिजनों की ओर से किसी भी नामजद के खिलाफ शिकायत नहीं दी गई थी।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक ढाणी चादरपुल निवासी कुलदीप गांव में किरयाने की दुकान पर बीड़ी लेने गया था। दुकान मालिक उसे कुछ देर के लिए दुकान पर बिठाकर घर चला गया। तभी बाइक पर आए मदन उर्फ बच्ची व उसके साथियों ने कुलदीप पर गोलियां चलाईं। दो गोलियां कुलदीप के सीने पर लगीं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद हमलावर भाग गए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि कुलदीप लहूलुहान पड़ा था। सूचना मिलने पर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। सीन ऑफ क्राइम टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। इस दौरान दो खोल व एक कारतूस मौके से बरामद हुआ। रात करीब दस बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। कुलदीप विवाहित था और उसके तीन बेटियां व एक बेटा है।
मदन पर कई मामले दर्ज
पुलिस के मुताबिक मदन उर्फ बच्ची पर सिटी थाने में दो, सदर थाने में दो, कलानौर में हत्या के प्रयास का एक मामला व पीजीआई रोहतक में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। मारपीट, आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था।
चाचा की हत्या के बाद हो गया था समझौता
कुलदीप उर्फ दीपा व तीन अन्य पर वर्ष 2015 में मदन के चाचा महावीर उर्फ पप्पू की हत्या का मामला दर्ज हुआ था। आरोप था कि शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी में इन्होंने महावीर की गंडासी मारकर हत्या कर दी। इसके बाद पंचायत हुई। आरोपियों ने 20 लाख रुपये महावीर के परिवार को दिए थे, जिसके बाद 2018 में समझौता हो गया और कुलदीप इस मामले में बरी हो गया। लेकिन मदन के मन में चाचा की हत्या का बदला लेने की रंजिश थी।
गांव के ही मदन उर्फ बच्ची ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुलदीप की हत्या की है। दोनों के बीच पुरानी रंजिश थी। मदन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मौके से सीसीटीवी फुटेज हासिल किए हैं। – रविंद्र सांगवान, डीएसपी
हांसी घटनास्थल से शव को लेकर जाते हुए पुलिसकर्मी। संवाद हांसी मौके से मिला खोल। संवाद
[ad_2]
Hisar News: चाचा की हत्या का बदला लेने के लिए दुकान पर बैठे युवक की गोलियां बरसाकर हत्या