{“_id”:”676856ae66059ed56b0d1767″,”slug”:”the-status-of-encroachments-on-the-land-of-hansi-fort-was-checked-with-the-help-of-drone-hisar-news-c-21-hsr1005-529788-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: चंडीगढ़ से पहुंचे पुरातत्व विभाग के अधिकारी ने ड्रोन से जांची हांसी किले की जमीन पर किए कब्जों की स्थिति”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हांसी किले का निरीक्षण करतीं अधीक्षक पुरातत्वविद् कामेई अथोइलू काबुई।
हांसी। ऐतिहासिक किले की जमीन पर कब्जे को लेकर पुरातत्व विभाग के चंडीगढ़ सर्कल से आए अधिकारियों की टीम ने ड्रोन मैपिंग करवाई, ताकी किले की जमीन पर किए गए कब्जों का स्टीक आंकलन किया जा सके। किले की जमीन पर कब्जे को लेकर हाईकोर्ट में विचाराधीन मामले में ड्रोन मैपिंग की रिपोर्ट को पेश किया जाएगा। वहीं अधिकारियों ने किले पर चल रहे विकास कार्यों की जांच भी की।
Trending Videos
पुरातत्व विभाग के चंडीगढ़ सर्कल की अधीक्षक पुरातत्वविद कामेई अथोइलू काबुई अधिकारियों के साथ दोपहर करीब एक बजे पहुंची। वह करीब दो घंटे तक यहां रुकीं। उन्होंने किले पर बीते दिनों हुए विकास कार्य की जांच भी की। किले के एंट्री पर बनाई गई दीवार को लेकर वह संतुष्ट नहीं दिखी। इसको लेकर उन्होंने ठेकेदार के समक्ष नाराजगी जताई।
उन्होंने ड्रोन से किले की जमीन का निरीक्षण करवाया, ताकी पता लगाया जा सके की कितनी जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ है। इस रिपोर्ट को पुरातत्व विभाग हाईकोर्ट में विचाराधीन मामले में पेश करेगा। बता दें कि ऐतिहासिक किले की जमीन पर बसे 192 परिवारों को जगह खाली करने के लिए बीते महीने नगर परिषद ने नोटिस दिए थे। नोटिस देकर उन्हें एक सप्ताह में जगह खाली करने के लिए कहा था। इन परिवारों को बरवाला रोड पर बनाए गए मकानों में शिफ्ट किया जाएगा। इसको लेकर प्रशासन की तैयारी चल रही है।
अभी मकानों को संबंधित विभाग को हैंडओवर करने की प्रक्रिया चल रही है। इसको लेकर करीब 6 वर्ष पहले नगर परिषद ने सर्वे किया था। तब यहां पर 192 में से 163 कब्जाधारी ही मिले थे। 29 परिवार यहां से शिफ्ट कर चुके थे।
बता दें ऐतिहासिक किले की जमीन पर करीब 65 वर्षों से लोगों ने अवैध कब्जे कर अपने घर बनाए हुए हैं। केंद्र सरकार ने इन्हें हटाने के अभियान भी चलाया था। लेकिन यहां से अवैध कब्जे नहीं हटे। मामले को लेकर पुरातत्व विभाग ने हाईकोर्ट में वर्ष 2012 में केस दायर कर दिया था। हाईकोर्ट ने लोगों के पुनर्वास के आदेश दिए थे। जिसके तहत बरवाला रोड पर कुलाना में 48 कनाल 1 मरला जमीन चिह्नित की गई थी। यहां पर किले पर बसे लोगों के लिए पंचायती राज के अधिकारियों ने मकान बनवाए हैं। मकान बनाने का कार्य पूरा हो चुका है।
कब्जों की स्टीक जानकारी के लिए करवाया सर्वे- अधीक्षक
किले पर करवाए गए विकास कार्यों की जांच की है। इसके साथ ही किले की ड्रोन से मैपिंग करवाई है। ताकी किले की जमीन पर किए गए कब्जों का स्टीक पता लग सके। किले पर किए गए कब्जे को लेकर हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन है। इसकी रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश करेंगे। किले के विकास के लिए योजना बनाई हुई है। यहां पर पार्क बनवाया जाएगा। यहां बिजली व पानी का कनेक्शन न होने के कारण पहले से बना हुआ पार्क खत्म हो गया था। किले के बिजली व पानी के कनेक्शन के लिए आवेदन किया हुआ है।- कामेई अथोइलू काबुई, अधीक्षक पुरातत्वविद्, पुरातत्व विभाग
[ad_2]
Hisar News: चंडीगढ़ से पहुंचे पुरातत्व विभाग के अधिकारी ने ड्रोन से जांची हांसी किले की जमीन पर किए कब्जों की स्थिति