{“_id”:”67bcc49d521413f53009ebee”,”slug”:”the-team-that-went-to-break-the-entrance-gate-of-gurukul-in-ghirai-returned-empty-handed-hisar-news-c-21-hsr1020-573449-2025-02-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: घिराय में गुरुकुल के प्रवेश द्वार तोड़ने गई टीम बैरंग लौटी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घिराय में पुलिस से बातचीत करते ग्रामीण।
हांसी। घिराय में स्वामी दीप्तानंद कन्या गुरुकुल के गांव की फिरनी पर बने प्रवेश द्वार को हटाने के लिए गई प्रशासन की टीम बिना कब्जा हटाए लौट गई। प्रशासन ने गुरुकुल को कब्जा हटाने के लिए दो दिन का समय दिया है। टीम सेशन कोर्ट के आदेश पर कब्जा हटवाने के लिए गई थी।
Trending Videos
कब्जा हटाने के लिए सोमवार दोपहर ढाई बजे टीम घिराय पहुंची। कार्रवाई के लिए तहसीलदार डॉ. अनिल बिढ़ान को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। इस दौरान सदर थाना से एसआई विनोद, भाटला पुलिस चौकी इंचार्ज भान सिंह, पटवारी, कानूनगो व पुलिस बल भी मौजूद रहा। लेकिन कब्जा हटाने की कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी।
बताया जा रहा है कि कब्जा हटवाने के लिए प्रशासन ने गुरुकुल को दो दिन का समय दिया है। दो दिन के बाद टीम फिर से कार्रवाई करेगी। शिकायतकर्ता मांगेराम ने कई वर्ष पहले यहां से कब्जा हटाने की मांग की थी। यह मामला कोर्ट में भी गया था।
[ad_2]
Hisar News: घिराय में गुरुकुल के प्रवेश द्वार तोड़ने गई टीम बैरंग लौटी