[ad_1]
हिसार। एमसी कॉलोनी निवासी एक ठेकेदार को ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे रुपये कमाने का झांसा देकर एक युवती ने 54.11 लाख रुपये ऐंठ लिए। इस संबंध में साइबर थाना पुलिस ने सिमी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
एमसी कॉलोनी के 26 वर्षीय युवक ने बताया कि वह ठेकेदारी करता है। 3 नवंबर को फेसबुक पर सिमी नाम की लड़की से दोस्ती हुई और बातचीत होने लगी। सिमी ने कहा कि वह चंडीगढ़ की रहने वाली है और यूएसए की एक वेबसाइट के जरिये घर बैठे लाखों रुपये कमाती है। इस दौरान युवती ने उसे भी घर बैठे मुनाफा कमाने का झांसा दिया और एक लिंक भेजा। पंजीकरण के बाद वेबसाइट पर ऑर्डर आने लगे, कुछ मुनाफा भी हुआ। इसके बाद 7 दिसंबर को सिमी के कहने पर उसने एक बैंक खाते में 54 लाख 11 हजार रुपये जमा करवा दिए। इसके बाद से युवती का नंबर और फेसबुक अकाउंट बंद है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। संवाद
[ad_2]
Hisar News: घर बैठे कमाने के लालच में ठेकेदार ने गंवाए 54.11 लाख रुपये