in

Hisar News: घर-घर कचरा उठान का बढ़ा टेंडर, वार्ड 11-20 के बाशिंदों को राहत Latest Haryana News

Hisar News: घर-घर कचरा उठान का बढ़ा टेंडर, वार्ड 11-20 के  बाशिंदों को राहत  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। नगर निगम चुनाव की आचार संहिता से पूर्व ही वार्ड 11-20 में घर-घर कचरा उठान का टेंडर खत्म होने से चरमराई व्यवस्था पटरी पर लौटने की उम्मीद जगी है। नगर निगम ने नया टेंडर जारी न कर पुरानी एजेंसी का टेंडर ही आगे बढ़ा दिया है। नवनियुक्त मेयर प्रवीण पोपली ने इसकी पुष्टि की है।

#
Trending Videos

कचरा उठान बंद होने से लोगों के पास सूखा व गीला कचरा निस्तारण के लिए कोई विकल्प नहीं था। इस वजह से आसपास के खाली भूखंड कचरा घर बन चुके थे। इसी के साथ अब नगर निगम सेक्टरों में झाड़ू लगाने का कार्य नहीं करवाएगा। शहरी स्थानीय निकाय विभाग (यूएलबी) से इसके निर्देश निगम प्रशासन को मिले हैं। इस क्रम में निगम ने शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) को अपनी व्यवस्था करने को कहा है। फिलहाल सभी पुराने सेक्टरों में निगम ही झाड़ू से सफाई करवाता है।

वार्ड 11-20 में घर-घर कचरा उठान की व्यवस्था नहीं होने से लोग घरों में कई-कई दिन तक गीला व सूखा कचरा एकत्र करने को मजूबर थे। हालांकि नगर निगम ने इन वार्डों में अपनी गाड़ियां लगाईं थी, लेकिन नियमित तौर पर नहीं आने और मुख्य मार्गों से ही निकल जाने से कचरा संग्रहण नहीं हो पा रहा था। परेशान लोग आसपास के खाली भूखंडों और गलियों में कचरा डालने लगे। निगम प्रशासन के पास भी कचरा उठान न होने की शिकायतें पहुंचीं। उपायुक्त ने भी अधिकारियों की बैठक लेकर सफाई व्यवस्था में कोताही न बरतने के निर्देश दिए। इसके बावजूद मंगलवार तक स्थिति जस की तस थी।

अब पुरानी एजेंसी का टेंडर आगे बढ़ाने से उम्मीद जगी है कि तीन-चार दिन में सफाई व्यवस्था सुचारू हो जाएगी। बताया जा रहा है कि मुख्यालय में नए टेंडर पर सहमति नहीं बन पा रही थी। निगम की तरफ से भेजे गए एस्टीमेट को बार-बार आपत्ति लगाकर लौटाया जा रहा है। नए टेंडर सिरे न चढ़ने के कारण पुराने टेंडर को ही आगे बढ़ा दिया। गौरतलब है कि इन वार्डों में 7.79 करोड़ रुपये में एक साल के लिए टेंडर दिया गया था, जो 14 फरवरी को खत्म हो गया था। 8वें दिन भी सर्वे रहा जारी, आज जा सकती है टीम : स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर में 8वें दिन मंगलवार को भी सर्वे का कार्य जारी रहा। टीम ने जीजेयू, अनाज मंडी, सब्जी मंडी, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था देखी। इसके अलावा टीम ने वार्ड 4 व 20 में सिटीजन फीडबैक के तहत लोगों से सवाल-जवाब किए। टीम ने स्कूलों में शौचालयों की सफाई व सॉलिड वेस्ट निस्तारण व्यवस्था का जायजा लिया। बुधवार को टीम सर्वे पूरा कर लौट सकती है।

[ad_2]
Hisar News: घर-घर कचरा उठान का बढ़ा टेंडर, वार्ड 11-20 के बाशिंदों को राहत

Charkhi Dadri News: फिरौती मामले में फरार चल रहे आरोपी पर 10 हजार का इनाम  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: फिरौती मामले में फरार चल रहे आरोपी पर 10 हजार का इनाम Latest Haryana News

मेरठ से ठीक उलट है यह हत्याकांड: यहां पत्नी के प्रेमी को सुलाया मौत की नींद; पीटा…फिर गड्ढे में जिंदा गाड़ा  Latest Haryana News

मेरठ से ठीक उलट है यह हत्याकांड: यहां पत्नी के प्रेमी को सुलाया मौत की नींद; पीटा…फिर गड्ढे में जिंदा गाड़ा Latest Haryana News