[ad_1]

कैंटर में लदे बैल।
हिसार। गोपुत्र सेना हरियाणा ने बैलों से भरे ट्रक का अग्रोहा से रोहतक तक 125 किलोमीटर तक पीछा किया। इस दौरान सूचना मिलने पर रोहतक पुलिस ने एमडीयू के पास बैरिकेड्स लगाकर ट्रक को रुकवाया। ट्रक में 15 बैल थे, जिनमें से एक की मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने बैलों को गोशाला भिजवाया। वहीं, रोहतक पुलिस ने यूपी के संभल निवासी मोहम्मद माज को गिरफ्तार कर हरियाणा गोवंश सरंक्षण एवं गोसंवर्धन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर किया है।
अग्रोहा क्षेत्र के लांधड़ी टोल प्लाजा से सोमवार रात 1:25 बजे यूपी नंबर का ट्रक निकला। गोपुत्र सेना अग्रोहा के सदस्यों को ट्रक में गोवंश होने का शक हुआ। इस पर गोपुत्र सेना ने ट्रक रोकने का इशारा किया तो चालक ने गति बढ़ा ली। गोपुत्र सेना बरवाला तहसील अध्यक्ष कवलजीत भुक्कल ने डायल 112 पर सूचना दी। साथ ही खुद ट्रक का पीछा करने लगे। मय्यड़ गांव तक कोई पीसीआर नहीं पहुंची। हाईवे पर 1033 पीसीआर को ट्रक में गोवंश की सूचना दी। रामायण टोल तक 1033 पुलिस पीसीआर ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। इस दौरान पुलिस ने टोल पर सभी लाइन बंद करवा दी, लेकिन आरोपी ट्रक चालक गलत दिशा में जाकर टोल नाका तोड़कर भाग निकला। हांसी-सोरखी में पुलिस की मदद नहीं मिल सकी। बाद में महम में डायल 112 ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो चालक मदीना टोल प्लाजा से गुजरकर हाईवे की ओर निकला। बाद में रोहतक पुलिस की 8 पीसीआर ने पीछा किया और एमडीयू के सामने बैरिकेड्स लगाकर ट्रक को रुकवाया। इस दौरान भीड़ ने ट्रक पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए। चालक यूपी के संभल के हिंदपुरा निवासी मोहम्मद माज ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। रोहतक अर्बन एस्टेट पुलिस थाना के एएसआई कृष्ण ने बताया कि ट्रक में 15 गोवंश थे, जिनमें से एक गोवंश की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, गोवंश को एक गोशाला में भिजवा दिया।
[ad_2]
Hisar News: गोपुत्र सेना ने 125 किमी. पीछा गो तस्करों को पकड़वाया, 14 बैल गोशाला भेजे