{“_id”:”6910f9cf765edb7ce30a6e0c”,”slug”:”man-arrested-for-posing-as-gangster-and-social-worker-hisar-news-c-21-hsr1005-747226-2025-11-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: गैंगस्टर को समाजसेवी बताने वाला आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हांसी। सीआईए स्टाफ पुलिस ने गैंगस्टर दलजीत सिहाग को समाजसेवी बताकर सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो अपलोड करने के आरोपी जींद के भीड़ताना निवासी रोहताश उर्फ आरएस को गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ हांसी में तैनात सब इंस्पेक्टर कपिल ने बताया कि आरोपी ने कुछ दिनों पहले गैंगस्टर दलजीत सिहाग के नाम का अकाउंट बनाकर गैंगस्टर दलजीत सिंह को समाजसेवी बताकर वीडियो अपलोड कर दिया था। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया है।
Trending Videos
[ad_2]
Hisar News: गैंगस्टर को समाजसेवी बताने वाला आरोपी गिरफ्तार