{“_id”:”68978ae339b2e1a65204790c”,”slug”:”form-created-on-google-call-for-war-against-drugs-hisar-news-c-21-1-hsr1041-684792-2025-08-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: गूगल पर बनाया फार्म, नशे के खिलाफ जंग का आह्वान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sat, 09 Aug 2025 11:22 PM IST
हांसी। नशे के आदी व्यक्तियों को नशा छोड़ने में मदद करने और समाज को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से हांसी पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत हांसी पुलिस ने गूगल पर एक विशेष फार्म तैयार किया है।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बताया कि कोई भी व्यक्ति गूगल पर नशा मुक्ति टीम हांसी सर्च कर इस फार्म के माध्यम से नशे के आदी व्यक्तियों की सूचना दे सकता है। यह सुविधा उन परिवारों और व्यक्तियों के लिए भी है जो नशा छोड़ना चाहते हैं और पुलिस व प्रशासन की सहायता लेना चाहते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्राप्त सूचना पर नशा मुक्ति टीम की ओर से तुरंत संपर्क किया जाएगा और सूचना देने वाले का नाम व पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से आह्वान किया कि वे नशे के खिलाफ इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें ताकि युवाओं को नशे की गिरफ्त से मुक्त कर स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य दिया जा सके।
[ad_2]
Hisar News: गूगल पर बनाया फार्म, नशे के खिलाफ जंग का आह्वान