Hisar News: गीता चौक पर ब्रेक फेल होने से सड़क से उतरा सेना का ट्रक, सुरक्षित बाहर निकले जवान Latest Haryana News

[ad_1]


हांसी ट्रक को बाहर निकालते सेना के जवान। संवादहांसी ट्रक को बाहर निकालते सेना के जवान। संवादहां



हांसी। गीता चौक पर शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे भारतीय सेना के ट्रक के ब्रेक फेल होने से ट्रक सड़क किनारे उतर गया। ट्रक का पिछला हिस्सा सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। हालांकि चालक और एक अन्य जवान सकुशल बाहर निकल आए। ट्रक में रखा जनरेटर खाई में गिर गया। ट्रक अंबाला से हिसार कैंट जा रहा था।

Trending Videos

हादसे की सूचना मिलते ही सेना के जवान मौके पर पहुंचे। दो घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को बाहर निकाला गया। हादसे के समय ट्रक में चालक और दो जवान थे। गीता चौक के पास ट्रक के ब्रेक फेल होने के बाद जवान ने अन्य वाहनों को बचाने के लिए ट्रक को सड़क से उतारा। सेना के अधिकारी और जवान सुरक्षा कारणों से इस मामले में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दे रहे हैं।

[ad_2]
Hisar News: गीता चौक पर ब्रेक फेल होने से सड़क से उतरा सेना का ट्रक, सुरक्षित बाहर निकले जवान