[ad_1]
बास। गांव बास बादशाहपुर में बुजुर्ग किसान को सोमवार शाम तीन युवकों ने रास्ता रोककर बेरहमी पीटा। आरोपी बुजुर्ग की जेब से 16 हजार रुपये निकालकर ले गए। घायल हरिचरण का हिसार के नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने हरिचरण के बयान पर डुडा, मोनू उर्फ बोना और भासी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि रुपये लूट के पहलू की जांच अलग से की जाएगी।
बास बादशाहपुर निवासी 64 वर्षीय हरिचरण ने बताया कि वह खेती-बाड़ी करते हैं। सोमवार शाम करीब 7 बजे वह संदीप जांगड़ा की दुकान पर सामान लेने गए, लेकिन दुकान बंद मिली। इसके बाद सुरेंद्र की दुकान से डेढ़ किलो मौसमी खरीदी। इसी दौरान गांव के मोनू उर्फ बोना ने शराब लाने के लिए 200 रुपये उधार मांगे, जो उन्होंने दे दिए। थोड़ी देर बाद मोनू आया और बोला कि भासी बोतल उठा ले गया और दोबारा 200 रुपये मांगे। इसी बीच भासी आया और झगड़ा करने लगा। जब बुजुर्ग घर जाने लगा तो डुडा, मोनू उर्फ बोना और भासी ने उसका रास्ता रोका और तीनों ने लात-घूंसे और ईंटों से हमला कर दिया। आरोप है कि डुडा ने उसकी कमीज की जेब से 16 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद उनकी पत्नी दर्शना और बेटी मोनिका घायल को सीएचसी खांडा खेड़ी ले गईं, जहां से डॉक्टरों ने उसे हिसार रेफर कर दिया।
[ad_2]
Hisar News: गांव बास बादशाहपुर में बुजुर्ग किसान को पीटा, जेब से निकाले 16 हजार रुपये

