Hisar News: गांव अभोली में 7.74 करोड़ से बनेगा जलघर, बिजली मंत्री ने रखी नींव


waterworks will be built in village Abholi with 7.74 crores, the power minister laid the foundation

अभोली में जलघर की आधार​शिला रखते बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह।  संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

सिरसा। बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने शनिवार को जिले के गांव अभोली में करीब 7 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से बनने वाले जलघर की आधारशिला रखी। इस जलघर का निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाएगा तथा इसके बनने से अभोली, गोविंदपुरा व हैफड की ढाणी आदि को लाभ पहुंचेगा।

इससे पहले बिजली मंत्री ने गांव खारियां में श्री कृष्ण मंदिर का नींव पत्थर रखा। इस प्राचीन मंदिर का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने गांव की गोशाला में 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके बाद बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने गांव पंजुआना, भुन्ना, घोड़ांवाली आदि गांवों का भी दौरा किया और जन समस्याएं सुनी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर जनहित में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है और यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि अंतिम व्यक्ति तक इनका लाभ पहुंचे। शहरों की तर्ज पर गांवों का भी पारदर्शिता व गुणवत्तापूर्वक ढंग से कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों के लिए जो पैसा आया है, उसका ईमानदारी से सदुपयोग किया जाए। उनकी प्राथमिकता रहेगी कि जिले में चल रहे विकास कार्यों को और गति के साथ पूरा करवाया जाए, ताकि आमजन को समय पर सुविधाएं सरलता से मिल सकें। सभी अधिकारी नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं।

निर्माण सामग्री में गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की उच्च गुणवत्ता बनाए रखें। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जमीनी स्तर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। सरकार ने विकास कार्यों के लिए जो पैसा दिया है, उसका पूरी ईमानदारी से सदुपयोग किया जाए। प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है, इसलिए कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को तत्परता से समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सामूहिक समस्याओं का निवारण प्राथमिकता से करें। इस अवसर पर तहसीलदार शुभम, बीडीपीओ ऐलनाबाद, जनस्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

.


What do you think?

Rewari: गांव खुरमपुर में सेंधमारी, चोरों ने 15 हजार की नकदी व जेवरात चोरी, परिवार को बिखरा मिला सामान

सचिन पायलट अब जल्द बनाएंगे नई राजनीतिक पार्टी