{“_id”:”679a6fb75c81f9b312055ef8″,”slug”:”there-will-be-relief-from-power-cuts-in-summer-the-corporation-will-spend-rs-35-crore-and-install-six-new-feeders-hisar-news-c-21-hsr1020-554904-2025-01-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: गर्मी में बिजली कटों से मिलेगी राहत, साढ़े 3 करोड़ रुपये खर्च कर निगम लगाएगा छह नए फीडर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हांसी धोला कुआं के समीप रखा हुआ ट्रांसफार्मर।
हांसी। गर्मी में बिजली कटों से राहत के लिए बिजली निगम शहर में छह नए फीडर लगाएगा। फीडरों पर ओवरलोडिंग की समस्या को देखते हुए बिजली निगम ने नए फीडर लगाने का निर्णय लिया है। एक फीडर को लगाने में करीब 50 से 60 लाख रुपये खर्च होंगे।
Trending Videos
इसके लिए बिजली निगम के अधिकारियों ने एस्टीमेट तैयार कर अप्रूवल के लिए आला अधिकारियों के पास भेजा है। अगर समय रहते अनुमति मिली तो गर्मी के दिनों में लोगों को राहत मिलेगी। ऐसे में छह फीडर करीब साढ़े तीन करोड़ में लगेंगे। आला अधिकारियों की अनुमति मिलने के बाद बिजली निगम इसके लिए टेंडर लगाएगा, जिसके बाद इसका काम शुरू होगा। बिजली निगम इस कार्य को अभी से प्राथमिकता दे रहा है। साथ ही प्रयास किए जा रहे हैं कि गर्मी शुरू होने से पहले फीडर लगाने का काम शुरू हो जाए। ताकी गर्मी के दिनों में लोगों को राहत मिले। अभी शहर में कुल 12 बिजली फीडर हैं, जिसमें से दो फीडर जलघर व नागरिक अस्पताल के हैं। बाकी 10 फीडर शहर के लिए हैं। छह नए फीडर के साथ शहर में फीडरों की संख्या बढ़कर 18 हो जाएगी। निगम के अधिकारियों ने शहर के अंदर से गुजरने वाले हाईवे पर, हांसी टाउन, दिल्ली गेट, जींद चौक, जगदीश कॉलोनी व डडल पार्क पर नया फीडर लगाने की योजना बनाई है। इसमें हाईवे, हांसी टाउन व जींद चौक पर पहले से 1-1 फीडर हैं। यहां पर नए फीडर लगाने से फीडरों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। बिजली निगम के अधिकारियों का मानना है कि गर्मी के दिनों में फ्यूज उड़ने, पावर कट, वॉल्टेज ट्रिपिंग की समस्या रहती है। नए फीडर लगाने से संबंधित क्षेत्रों में यह समस्या नहीं रहेगी।
यह होता है फीडर
#
बिजली फीडर एक चालक है जो सब स्टेशन को उस क्षेत्र से जोड़ता है जहां बिजली सप्लाई दी जानी है। इसलिए बिजली आपूर्ति में फीडर सबसे अहम हिस्सा होता है। इस फीडर में करीब 12 से 15 क्षेत्र आते हैं।
अभी चल रही है रिकवरी
बिजली निगम के कर्मचारी इन दिनों में रिकवरी पर लगे हुए हैं। लंबित बिजली बिलों को लेकर उपभोक्ताओं से फोन व उनके घरों पर जाकर संपर्क किया जा रहा है। साथ ही समय पर बिजली बिल न भरने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी दी जा रही है। वहीं जो उपभोक्ता बिजली बिल नहीं भर रहे उनके कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं। इसके लिए प्रत्येक सब डिविजन में टीमें भी गठित की गई हैं।
बिजली आपूर्ति बाधित न हो इसको देखते हुए छह नए फीडर लगाने की योजना है। इसके लिए एस्टीमेट बनाकर भेजा हुआ है। अनुमति मिलते ही इस पर काम शुरू किया जाएगा। – प्रमोद कुमार, एसडीओ, बिजली निगम।
[ad_2]
Hisar News: गर्मी में बिजली कटों से मिलेगी राहत, साढ़े 3 करोड़ रुपये खर्च कर निगम लगाएगा छह नए फीडर