{“_id”:”67e305da61111a79cf07b65d”,”slug”:”woman-dies-after-being-hit-by-a-freight-trainwoman-dies-after-being-hit-by-a-freight-train-hisar-news-c-21-hsr1020-592449-2025-03-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: गढ़ी में मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Wed, 26 Mar 2025 01:06 AM IST
#
हांसी। गांव गढ़ी में हांसी-रोहतक रेलवे लाइन पर एक महिला की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। मालगाड़ी के नीचे आने से महिला की गर्दन धड़ से अलग हो चुकी थी। महिला के शव को जीआरपी ने नागरिक अस्पताल में रखवाया।
Trending Videos
जीआरपी चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्हें मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली थी कि गढ़ी गांव के पास मालगाड़ी से कटकर एक महिला की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। महिला से कोई दस्तावेज नहीं मिले। इससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। उन्होंने बताया महिला की पहचान के लिए आसपास के थानों से संपर्क किया जा रहा है। पहचान न होने पर घटना के 72 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
[ad_2]
Hisar News: गढ़ी में मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत