[ad_1]
हांसी महिलाओं को रोकती हुई महिला पुलिसकर्मी। जागरूक पाठकFile Name : 20hns_9_20092024_129.jpgOri
हांसी। चुनावी माहौल के बीच गढ़ी गांव में पंचायती जमीन पर किए गए अवैध निर्माण पर पीला पंजा चलाया गया। शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस कर्मचारियों ने ग्रामीणों की एक नहीं सुनी व एक ही दिन में 9 मकानों पर जेसीबी चलाई। मकान तोड़ने पहुंचे अधिकारियों के सामने लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व पुलिस प्रशासन के समक्ष विरोध भी जताया। विरोध के बावजूद प्रशासन ने कार्रवाई की।
गढ़ी में कुछ लोगों ने फिरनी की पंचायती जमीन पर 10 से 15 फुट तक कई सालों से कब्जा कर मकान बनाए हुए हैं। पंचायती जमीन पर गांव के ही 47 लोगों ने कब्जा किया हुआ था, जिसको हटवाने के लिए ग्राम पंचायत ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें कोर्ट ने पंचायत के हक में फैसला सुनाते हुए कब्जे हटाने के निर्देश जारी किए थे। जिसके बाद कोर्ट के निर्देश पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ व पुलिस प्रशासन सुबह ही दो जेसीबी लेकर पहुंच गए। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका विरोध किया और सरकार व ग्राम पंचायत के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने विरोध कर जेसीबी को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन भारी पुलिस के चलते ग्रामीण ज्यादा विरोध नहीं कर सके। महिलाओं को रोकने के लिए महिला पुलिस बल भी मौजूद रहा। विरोध के बाद भी प्रशासन ने कार्रवाई की। बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2023 में भी प्रशासन ने गढ़ी गांव में कब्जा कर बनाए गए 25 घरों पर कब्जा कार्रवाई की थी।
कब्जाधारियों को किए गए थे नोटिस जारी
कोर्ट के आदेश के उपरांत खंड एवं पंचायत अधिकारी द्वारा सभी कब्जाधारियों को नोटिस जारी किए गए थे। इसके बाद ग्रामीणों ने कोर्ट की मदद ली थी, लेकिन उन्हें कोर्ट ने स्टे नहीं दिया। समय अवधि बीत जाने के बाद भी कब्जा न हटाने पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट पंचायती राज के बीडीपीओ खंड द्वितीय के सत्यवान व पुलिस कर्मचारी जेसीबी लेकर कब्जा हटवाने के लिए गांव में पहुंचे थे।
वर्जन
गांव गढ़ी में पंचायती जमीन की फिरनी पर 10 से 15 फुट जगह पर कब्जा कर लोगों ने अपने मकान बनाए हुए हैं। ग्रामीणों को कई बार नोटिस जारी कर खुद कब्जा छोड़ने के लिए भी चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन ग्रामीण नहीं मान रहे थे। कोर्ट ने कब्जे हटाने के निर्देश जारी किए थे। शुक्रवार को कब्जा हटाने की कार्रावाई करते हुए नौ मकानों को तोड़ा गया। कोर्ट स्टे के चलते 6 मकानों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। – सत्यवान, बीडीपीओ व ड्यूटी मजिस्ट्रेट।
[ad_2]
Hisar News: गढ़ी गांव में पंचायत की जमीन पर चला पीला पंजा, 9 मकानों को तोड़ा