{“_id”:”678aa24e30f2980d4f0de678″,”slug”:”28-ice-skaters-selected-for-team-haryana-hisar-news-c-21-hsr1020-546958-2025-01-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: खेलो इंडिया गेम्स की टीम हरियाणा के लिए 28 आइस स्केटर्स का चयन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
सिस्सू मनाली में खेलो इंडिया के प्रशिक्षण शिविर में अभ्यास करते हरियाणा के खिलाड़ी।
हिसार। विंटर ओलंपिक आइस स्पीड स्केटिंग में देश के इतिहास में पहली बार हरियाणा काे रिकॉर्ड कोटा मिला है। इस बार हरियाणा के 28 आइस स्केटर्स सहित 32 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा। इसके लिए हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ को चीफ मैनेजर बनाया गया है।
Trending Videos
हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह लोहान ने बताया कि इस बार हरियाणा विंटर गेम के इवेंट आइस स्केटिंग में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के मकसद से पूरी तैयारी कर रहा है।
लेह के वास्तविक अनुभव के लिए जहां हरियाणा के पांच-छह आइस स्केटर्स लेह में अभ्यास कर रहें है, वहीं सिस्सू मनाली में खेलो इंडिया का ट्रेनिंग कैंप लगाया गया है। जहां हरियाणा के 22 आइस स्केटर्स को देश के नामी कोच प्रशिक्षण दे रहे हैं।
#
[ad_2]
Hisar News: खेलो इंडिया गेम्स की टीम हरियाणा के लिए 28 आइस स्केटर्स का चयन