{“_id”:”687a8ee1e67b40bf130f6e78″,”slug”:”a-farmer-died-of-a-heart-attack-while-planting-paddy-in-the-field-hisar-news-c-21-hsr1020-669750-2025-07-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: खेत में धान की प्योद लगाते समय किसान की हार्ट अटैक से मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Fri, 18 Jul 2025 11:43 PM IST
बास। गांव भकलाना में शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे खेत में काम करते समय एक 47 वर्षीय किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक की पहचान भकलाना निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई है, जो अविवाहित था और अपने पिता के साथ खेती का कार्य करता था। बास पुलिस ने मृतक संदीप के पिता ओमप्रकाश के बयान दर्ज कर इत्तफाकिया कार्रवाई अमल में लाई गई है। हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
Trending Videos
शुक्रवार सुबह संदीप अपने पिता ओमप्रकाश के साथ खेत में धान की प्योद लगाने गया था। ओमप्रकाश ने बताया कि वह खुद प्योद उखाड़ रहा था और संदीप उसे खेत में लगा रहा था। इसी दौरान अचानक संदीप खेत में पानी के बीच गिर पड़ा। ओमप्रकाश जब भागकर मौके पर पहुंचा और उसे आवाज दी तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। चिंतित होकर ओमप्रकाश ने उसे हाथ लगाकर देखा तो वह अचेत पड़ा था और उसकी मृत्यु हो चुकी थी। परिजनों का कहना है कि संदीप को पहले से कोई गंभीर बीमारी नहीं थी, लेकिन आशंका है कि खेत में पानी के बीच काम करते समय अचानक हार्ट अटैक आया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन उसे लेकर हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचें। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और शव को परिजनों को सौंप दिया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग कि ऐसे आकस्मिक मौत के मामले में पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए।
[ad_2]
Hisar News: खेत में धान की प्योद लगाते समय किसान की हार्ट अटैक से मौत