[ad_1]
“_id”:”67031772d223dcddda0d16d4″,”slug”:”farmer-going-to-fields-attacked-with-iron-rod-one-leg-bone-broken-hisar-news-c-21-hsr1005-479862-2024-10-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: खेत जा रहे किसान पर लोहे की रॉड से किया हमला, एक पांव की हड्डी टूटी”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
हिसार। जिले के गांव मंगाली मोहब्बत में रहने वाले विनोद पर तीन लोगों ने डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। आजाद नगर थाना पुलिस ने सीताराम और उसके दो बेटों संजीव और मोहन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में मंगाली मोहब्बत के विनोद ने बताया कि खेतीबाड़ी का काम करता है। 27 सितंबर को शाम करीब 4 बजे घर से अपने खेत में जा रहा था। जब सदानंद मास्टर के खेत के पास पहुंचा तो पीछे से मोहन और सामने से उसका भाई संजीव और उनका पिता सीताराम आए। संजीव और सीताराम बाइक पर थे। मोहर ने रास्ता रोक लिया और गाली-गलौज करने लगा। संजीव ने अपने हाथ में ली लाठी मेरे सिर पर मारी। सीताराम ने अपने हाथ में ली हुई रॉड मेरे बाएं पैर पर मारी। जिससे मेरा पैर टूट गया और जमीन पर गिर गया। फिर मोहन ने अपने हाथ में ली हुई लोहे की एंगल मेरे बाएं पैर पर मारी। हमारा पहले भी दो बार झगड़ा हो चुका है। सीताराम ने करीब दो महीने पहले मेरे परिवार के साथ झगड़ा किया था।
[ad_2]
Hisar News: खेत जा रहे किसान पर लोहे की रॉड से किया हमला, एक पांव की हड्डी टूटी