{“_id”:”677ebec544fcac34c10e0f81″,”slug”:”food-safety-department-raided-three-places-including-a-restaurant-and-took-five-samples-hisar-news-c-21-hsr1020-541038-2025-01-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: खाद्य सुरक्षा विभाग ने रेस्टोरेंट सहित तीन जगह मारे छापे, पांच सैंपल लिए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
रेस्टोरेंट से सैंपल भरते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के कर्मचारी
#
हांसी। खाद्य सुरक्षा विभाग ने शहर में एक रेस्टोरेंट सहित तीन ठिकानों पर छापा मारकर खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। टमाटर सॉस, पनीर सहित पांच खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। शिकायत के आधार पर विभाग ने यह कार्रवाई की है।
Trending Videos
उमरा गेट से बड़सी रोड पर एक रेस्टोरेंट, तिकोना पार्क के पास एक डेयरी व सैनिक पब्लिक स्कूल के पास एक तेल की फैक्टरी से सैंपल लिया। छापा एफएसओ डॉ. पवन चहल के नेतृत्व में मारा गया। तीनों प्रतिष्ठानों के लाइसेंस की भी जांच की गई। डॉ. पवन चहल ने जानकारी देते हुए बताया की उन्हें सूचना मिली थी की ड्रैगन हट टम्मी फुल के नाम से एक रेस्टोरेंट में निम्न स्तर के खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है और यहां पर खाना बनाने की रसोई भी साफ सुथरी नहीं है। इस पर उन्होंने छापा मारा। इस दौरान रसोई का भी निरीक्षण किया। यहां से टमाटर सॉस व पनीर के सैंपल लिए। डॉ. पवन ने बताया कि रसोई की हालत ठीक मिली है। इसके अलावा डेयरी से घी व दही के सैंपल लिए गए हैं। सरसों की तेल फैक्टरी से तेल के सैंपल लिए। जांच के लिए सैंपल को लैब में भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Hisar News: खाद्य सुरक्षा विभाग ने रेस्टोरेंट सहित तीन जगह मारे छापे, पांच सैंपल लिए