{“_id”:”679150e6b8a4916738024a13″,”slug”:”bala-devi-along-with-her-colleague-giving-treatment-to-the-injured-woman-source-itself-hisar-news-c-21-hsr1020-550381-2025-01-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: क्रिकेट में जीती डीएन कॉलेज की टीम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
जीजेयू में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते प्रो. मनीष कुमार।
हिसार। गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के खेल निदेशालय के की ओर से विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप स्टेडियम में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
Trending Videos
विश्वविद्यालय के खेल निदेशालय के डीन प्रो. मनीष कुमार मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर खेल निदेशक डॉ. एसबी लुथरा, प्रिंटिंग विभाग के डॉ. सतीष कुमार, फार्मास्युटिकल विज्ञान विभाग के डॉ. मनोज मेडल, सीसीएस हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के डॉ. बलजीत गिरधर उपस्थित रहे।
खेल निदेशक डॉ. एसबी लुथरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला डीएन महाविद्यालय हिसार व यूटीडी के बीच हुआ। डीएन महाविद्यालय हिसार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 20 ओवर में 138 रन बनाए। डीएन महाविद्यालय हिसार की ओर से टीम के कैप्टन अमन खरब ने 56 रन बनाए व जितेंद्र ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल की। इसके जवाब में यूटीडी की टीम ने 118 रन बनाए। यूटीडी की ओर से कुदरत कुमार ने 26 रन बनाए तथा अंकित ने चार विकेट लिए। मैच से पहले डीन प्रो. मनीष कुमार ने खिलाड़ियों का परिचय लिया तथा कहा कि विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेल एवं अन्य गतिविधियों में भी अवश्य भाग लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में यूटीडी की टीम सहित चार महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। प्रो. मनीष कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
[ad_2]
Hisar News: क्रिकेट में जीती डीएन कॉलेज की टीम