{“_id”:”67a11bd1fbdc08895c002ced”,”slug”:”accused-arrested-for-fraud-hisar-news-c-21-hsr1020-558122-2025-02-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: क्यूआर कोड पर नकली ट्रांजेक्शन दिखा धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Tue, 04 Feb 2025 01:11 AM IST
हिसार। जिले के कालवास गांव में सीएससी पर क्यूआर कोड पर नकली ट्रांजेक्शन दिखाकर 15,000 की धोखाधड़ी करने के मामले में आजाद नगर थाना पुलिस ने आरोपी नंगथला निवासी सोनू को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में 5 जनवरी को पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि गांव कालवास में सीएससी चलाने वाले राकेश ने शिकायत दी थी कि 31 दिसंबर दोपहर बाद तीन बजे किसी काम से गांव मुकलान गया था। सीएससी पर भतीजा बैठा हुआ था। जब सेंटर पर गया तो पता चला कि दो युवक भतीजे को क्यूआर कोड पर नकली ट्रांजेक्श्न दिखाकर 15,000 रुपये ले गए। पुलिस ने उक्त मामले में एक आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर उसके पास से एक हजार की नकदी बरामद की है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।
Trending Videos
[ad_2]
Hisar News: क्यूआर कोड पर नकली ट्रांजेक्शन दिखा धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार