{“_id”:”678aa9a5e022e4de73037c8e”,”slug”:”the-union-will-protest-against-the-removal-of-employees-hisar-news-c-21-hsr1005-547156-2025-01-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: कौशल रोजगार निगम कर्मचारियों को हटाने के विरोध में यूनियन करेगी आंदोलन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिसार में कर्मचारी यूनियन की जिला कमेटी की बैठक में मौजूद पदाधिकारी।
हिसार। सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की जिला कमेटी की बैठक जिला प्रधान ओमप्रकाश माल की अध्यक्षता में संघ कार्यालय में हुई। बैठक में कौशल रोजगार निगम के अधीन कार्यरत कर्मचारियों को हटाने के विरोध में आंदोलन की तैयारी की गई। साथ ही 19 जनवरी को रोहतक की बैरागी धर्मशाला में होने वाली कन्वेंशन में भागीदारी सुनिश्चित की गई।
Trending Videos
जिला प्रधान ने कहा कि सरकार एक ओर जॉब सिक्योरिटी एक्ट के तहत कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की बात कह रही है। वहीं, दूसरी तरफ उन्हें सेवाओं से मुक्त कर घर बैठाया जा रहा है। सरकार का यह दोहरा रवैया निंदनीय है। उन्होंने बताया कि 2018 के बाद भर्ती हुए ग्रुप डी के कर्मचारियों के सामने कॉमन कैडर की भयंकर समस्या खड़ी कर दी है, जिससे उनके प्रमोशन नहीं हो पा रहे हैं। तीनों विभागों के कर्मचारी के सर्विस रूल और वेतन विसंगतियों से संबंधित काफी खामियां हैं। बैठक में राज्य के मुख्य संगठनकर्ता गंगाराम मोन, जिला सचिव दीपक मेहरा, जिला चेयरमैन नरेश गौतम, अजय कुमार, सतीश दनौदा, राजेश महिच, सोनिया, राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Hisar News: कौशल रोजगार निगम कर्मचारियों को हटाने के विरोध में यूनियन करेगी आंदोलन