“_id”:”66e778e1a730267b9b026034″,”slug”:”cash-and-jewelery-stolen-from-locked-house-in-koth-kalan-hisar-news-c-21-hsr1005-465479-2024-09-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: कोथ कलां में बंद मकान से नकदी और जेवरात चोरी”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Mon, 16 Sep 2024 05:46 AM IST
Trending Videos
नारनौंद। क्षेत्र के गांव कोथ कलां में बंद मकान में चोरी हो गई। परिवार तीन दिन के लिए गोगामेड़ी गया हुआ था। जब वापस आए तो वारदात का पता चला। चोर मकान की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे थे। चोर हजारों की नकदी और जेवरात चोरी करके ले गए।
Trending Videos
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव कोथ कलां निवासी गुरजीत ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 9 सितंबर को वह परिवार सहित गोगामेड़ी मेले में गए थे। जाते समय मकान को ताला लगाकर गया थे। 12 सितंबर रात को जब वापस घर आए तो कमरे के अंदर रखा हुआ सामान बिखरा पड़ा था। चोर खिड़की की ईंटों को उखाड़कर अंदर घुसे और सोने की दो जोड़ी कुंडल, जोड़ी पाजेब चांदी, दो जोड़ी तोड़िए चांदी, मंगल सूत्र, एक तबीजी, चार चांदी के सिक्के, दो जोड़े कडूली चांदी व चुटकी, पीतल की परात और 50 हजार रुपये चोरी करके ले गए।
[ad_2]
Hisar News: कोथ कलां में बंद मकान से नकदी और जेवरात चोरी