{“_id”:”6799204f9d9978d9c703b5f1″,”slug”:”roads-dug-up-in-illegal-colony-hisar-news-c-21-hsr1005-554348-2025-01-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: कैमरी रोड पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में उखाड़ीं सड़कें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिसार में अवैध कॉलोनी में बनी सड़क को उखाड़ती जेसीबी।
फोटो एचएसआर 31
Trending Videos
हिसार। जिला नगर योजनाकार विभाग ने मंगलवार को कैमरी रोड पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर पीले पंजे की कार्रवाई की। इस दौरान कॉलोनी में बनी इंटरलॉकिंग की सड़क को जेसीबी से उखाड़ दिया गया।
विभाग को सूचना मिली थी कि कैमरी रोड पर साढ़े 4 एकड़ में श्री लक्ष्मी नगर के नाम से अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही है। यही नहीं कॉलोनी में इंटरलॉकिंग सड़क का भी निर्माण किया जा चुका है। इस पर विभाग ने जिला प्रशासन ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने की मांग की। जिला प्रशासन ने कॉलोनी पर कार्रवाई को लेकर सिंचाई विभाग के एसडीओ अशोक कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। मंगलवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की गई। इस अवसर पर डीटीपी गुंजन वर्मा ने आमजन से अपील की कि वह अवैध कॉलोनी में प्लॉट न खरीदें और न ही किसी तरह के भवन आदि का निर्माण करें। ब्यूरो
[ad_2]
Hisar News: कैमरी रोड पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में उखाड़ीं सड़कें