in

Hisar News: कृषि सलाह- आम का तेला- फुदका के बचाव के लिए किसान सतर्क रहें Latest Haryana News

Hisar News: कृषि सलाह- आम का तेला- फुदका के बचाव के लिए किसान सतर्क रहें  Latest Haryana News
#

[ad_1]

हिसार। आम का तेला या फुदका के बचाव के लिए किसानों को सतर्क रहना चाहिए। हरे-मटमैले रंग के यह कीट आम के पेड़ पर बौर, कलियाें, फूल की डंडियों एवं नई पत्तियों से रस चूसते हैं, जिससे ये मुरझाकर सूख जाती हैं। शिशु व प्रौढ़ पत्तियाें की निचली सतह पर रहकर ज्यादा हानि करते हैं, जिस कारण पत्तियां व काेपल में मुड़ी हुई दिखाई देती हैं। यह कीट पत्तियों पर एक मीठा रस भी छोड़ता है, जिससे पत्तियां चिकनी दिखती हैं। इस चिकनाई युक्त पदार्थ के कारण पत्ताें पर काली फफूंद की परत बन जाती है, जिससे पौधा अपना भोजन पूर्ण मात्रा में नहीं बना पाता है। साल में इस कीट की दाे पीढ़ियां होती हैं। पहली बौर के समय के आखिरी सप्ताह से मार्च-अप्रैल के मध्य तथा दूसरी गर्मी और बरसात के मौसम में जून के दूसरे पखवाड़े से अगस्त के पहले पखवाड़े तक। पहली पीढ़ी से ज्यादा हानि पहुंचाती है। इस कीट के शिशु व प्रौढ़ पेड़ के तने व टहनियों पर घूमते हुए आसानी से पहचाने जा सकते हैं।

#
Trending Videos

बचाव के तरीके

बाग ज्यादा घने नहीं लगाने चाहिए, ताकि पेड़ों काे ठीक से सूर्य का प्रकाश एवं हवा मिलती रहे।

बाग के खरपतवार नियंत्रण में रखें और खेत की जुताई 20-25 दिन के अंतराल पर करते रहें।

बाग में पानी की निकासी ठीक रखें, ताकि ज्यादा नमी न रहे।

कीट का ज्यादा प्रकाेप हाेने पर निम्नलिखित कीटनाशकाें का प्रयाेग कर सकते हैं।

क्रमांक कीटनाशक मात्रा 1⁄4मि.ली./ग्राम प्रति आधा लीटर पानी

1 मैलाथियान 50 प्रतिशत ईसी. 1 मि.ली.

2 बुप्राफेजिन 25 प्रतिशत एस.सी. 1-2 मि.ली.

3 डेल्टामैथ्रिन 02.80 प्रतिशत ई.सी. 0.33 – 0.5 मि.ली.

4 ट्राईफलूमेजा पोइरिम 10 प्रतिशत डब्ल्यू. डब्ल्यू. एस.सी. 0.2 – 0.3 मि.ली.

5 लैम्डा साइहेलाेथियान 5 प्रतिशत ई.सी. 0.5 – 1.0 मि.ली.

6 थियोमेथोक्सम 25 प्रतिशत डब्ल्यू. जी. 1 ग्राम

7 पाइमैट्रोजीन 50 प्रतिशत डब्ल्यू. जी. 0.30 ग्राम

8 फलोनिकैमिड 50 प्रतिशत डब्ल्यू. जी. 0.40 ग्राम

[ad_2]
Hisar News: कृषि सलाह- आम का तेला- फुदका के बचाव के लिए किसान सतर्क रहें

Rewari News: बिजली के खंभे से डिश केबल नहीं हटाने पर कोर्ट ने 8 हजार रुपये लगाया जुर्माना  Latest Haryana News

Rewari News: बिजली के खंभे से डिश केबल नहीं हटाने पर कोर्ट ने 8 हजार रुपये लगाया जुर्माना Latest Haryana News

Chandigarh News: नमाज अदा करने जा रहे किशोर को जय श्री राम बोलने के लिए कहा, नहीं कहा तो पीटा Chandigarh News Updates

Chandigarh News: नमाज अदा करने जा रहे किशोर को जय श्री राम बोलने के लिए कहा, नहीं कहा तो पीटा Chandigarh News Updates