{“_id”:”6820f3d7864ad4dc4c0eec9b”,”slug”:”farmers-protested-and-stopped-the-work-of-installing-pillars-hisar-news-c-21-hsr1005-623965-2025-05-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: किसानों ने किया प्रदर्शन, खंभे लगाने का काम रुकवाया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Mon, 12 May 2025 12:30 AM IST
Trending Videos
बालसमंद। जिले के गांव धीरणवास और रावलवास खुर्द में निजी कंपनी द्वारा जबरन किसानों के खेतो में लगाए जा रहे बिजली पोल हटवाने के लिए रविवार को क्षेत्र के किसानों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया और मौके पर ही कंपनी द्वारा जबरन खोदे गए गड्ढे भरवाए गए।
Trending Videos
रावलवास खुर्द निवासी किसान राजबीर सीगड़ ने बताया कि उसकी एक एकड़ भूमि में बिजली पोल लगाने के उदेश्य से खोदे गए गड्डे बिना मंजूरी के खोदे गए और न ही हमें बताया गया कि इस जमीन पर बिजली पोल लगाकर क्या करने वाले है। जिला पार्षद प्रतिनिधि संदीप धीरणवास के नेतृत्व में रविवार को एकत्रित किसान राजबीर, कुलदीप, जयकुमार लांबा, रामधारी, प्रदीप ने कंपनी कर्मचारी को बुलाकर खेत में खोदे गए गड्ढे समतल करवाने और रोड़ी-बजरी आदि सामान उठवाने के लिए कहा। संदीप धीरणवास ने बताया कि सोलर प्लांट से सिवानी से फतेहाबाद और खनौरी पाटड़ा के लिए दो लाइन बिछाई जानी है। किसानों का आरोप है कि बिना किसानों को मुआवजा दिए बिना उनकी मंजूरी के खेतों में गड्ढे खोदे गए है। इस कारण किसान खेत में फसल बिजाई नहीं कर पाएंगे और न ही उसे सरकार द्वारा मुआवजा मिलेगा।
[ad_2]
Hisar News: किसानों ने किया प्रदर्शन, खंभे लगाने का काम रुकवाया