{“_id”:”6761bb2ab6e1c8cff5093e4f”,”slug”:”case-registered-against-6-youths-who-attacked-teenager-with-knife-hisar-news-c-21-hsr1020-526837-2024-12-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: किशोर पर चाकू से हमला करने वाले 6 युवकों पर केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Tue, 17 Dec 2024 11:26 PM IST
हिसार। पीएलए एरिया में विधायक रणधीर पनिहार के आवास के पास युवकों द्वारा किशोर पर चाकू से हमला कर घायल करने के मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने 6 नामजद के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी गई शिकायत में सैनियान मोहल्ला के रहने वाले किशोर ने बताया कि तेलियान पुल पर मीट की दुकान है।
Trending Videos
16 दिसंबर को जुवेनाइल कोर्ट में झगड़े के केस में पेशी थी। पेशी के बाद वह घर जा रहा था। रास्ते में कैमरी रोड पर सीआईडी चौक पर तीन बाइक और एक कार में सवार होकर आए युवकों ने छुरी से हमला कर दिया। जान बचाकर वह विधायक रणधीर पनिहार की कोठी में घुस गया। घायल हालत में नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। संवाद
[ad_2]
Hisar News: किशोर पर चाकू से हमला करने वाले 6 युवकों पर केस दर्ज