in

Hisar News: कार सवार नशा तस्कर ने पीछा कर रही एनबीसी की टीम की गाड़ी को मारी टक्कर, कोहरे का फायदा उठा भागा सप्लायर Latest Haryana News

Hisar News: कार सवार नशा तस्कर ने पीछा कर रही एनबीसी की टीम की गाड़ी को मारी टक्कर, कोहरे का फायदा उठा भागा सप्लायर  Latest Haryana News

[ad_1]


नशा तस्कर और पुलिस टीम की क्षतिग्रस्त कारें।  

हिसार। ढंढूर गांव के पास हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने सोमवार सुबह करीब 6 बजे राजस्थान से आ रहे नशा तस्करों का पीछा किया। इस दौरान नशा तस्करों ने टीम की निजी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

Trending Videos

नशे का मुख्य सप्लायर असरावां निवासी सहदेव कोहरे का फायदा उठाकर भाग निकला, जबकि टीम ने आरोपी सहदेव की पत्नी परी और गांव के ही हर्ष उर्फ लाला को गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी ने नशा तस्करों की कार से 90 किलो डोडापोस्त बरामद किया है। हिसार यूनिट के एसआई राजपाल की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने असरावां निवासी सहदेव, परी और हर्ष के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

राजस्थान से लेकर आए थे डोडापोस्त

पुलिस को दी गई शिकायत में एसआई राजपाल ने बताया कि नारकोटिक्स हिसार और भिवानी की टीम को सूचना मिली कि असरावां निवासी सहदेव राजस्थान से डोडापोस्त लेकर आ रहा है। यह नशीला पदार्थ हिसार व आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करना है। सूचना के आधार पर भिवानी यूनिट के एसआई मक्खन सिंह टीम के साथ सोमवार सुबह ढंढूर ओवरब्रिज की नीचे पहुंचे। इसके बाद हिसार व भिवानी की टीमों ने संयुक्त रूप से नाकाबंदी की।

बैक गियर में कार भगा रहा था नशा तस्कर

इसी दौरान सिवानी की तरफ से बाईपास होते हुए एक कार नाके की तरफ आई। चालक ने पुलिस को देख बैक गियर लगाकर कार दौड़ानी शुरू कर दी। इस दौरान सिवानी से ही तस्करों का निजी गाड़ी से पीछा कर रहे हिसार यूनिट के पीएसआई बर्लिन और एएसआई पंकज पहुंचे तो आरोपी सहदेव ने पुलिस टीम की निजी गाड़ी में टक्कर मार दी। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई। बाद में सहदेव कार से उतरा और कोहरे का फायदा उठाकर भाग निकला। इसके बाद टीम ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें सहदेव की पत्नी परी और हर्ष सवार थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। कार से 90 किलोग्राम डोडा पोस्त भी बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पहले भी अग्रोहा थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज है।

[ad_2]
Hisar News: कार सवार नशा तस्कर ने पीछा कर रही एनबीसी की टीम की गाड़ी को मारी टक्कर, कोहरे का फायदा उठा भागा सप्लायर

A.P. Chandrababu Naidu meets Lakshmi Mittal at Davos Business News & Hub

A.P. Chandrababu Naidu meets Lakshmi Mittal at Davos Business News & Hub

3 राज्यों के स्थापना दिवस पर PM मोदी ने दी बधाई, इस दिन मिला था पूर्ण राज्य का दर्जा – India TV Hindi Politics & News

3 राज्यों के स्थापना दिवस पर PM मोदी ने दी बधाई, इस दिन मिला था पूर्ण राज्य का दर्जा – India TV Hindi Politics & News