[ad_1]
खांडा खेड़ी में बना राजीव गांधी खेल स्टेडियम।
हिसार। गांवों में खेल प्रतिभा को निखारने के लिए करीब 10 साल पहले जिले में 12 राजीव गांधी खेल स्टेडियम का निर्माण किया गया था, लेकिन रखरखाव के अभाव में आज उनकी हालत खस्ता हो चुकी हैं। किसी स्टेडियम में खेलने लायक मैदान नहीं तो कहीं खेलों का सामान तक नहीं।
किसी स्टेडियम में थोड़ी सी बारिश में पानी भर जाता है तो खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए कई दिन इंतजार करना पड़ता है। बता दें, कि खेल विभाग की ओर से जिले के विभिन्न गांवों में 12 राजीव गांधी खेल स्टेडियम बनवाए गए थे। हालात यह है कि 10 खेल स्टेडियम में कोच तक की सुविधा नहीं है। खिलाड़ी अपने स्तर पर ही अभ्यास करने को मजबूर हैं। कोच के बिना खिलाड़ी तकनीक में पिछड़ रहे हैं।
10 साल से ज्यादा हो गया समय
खेल विभाग के अधिकारियों की मानें तो जिले के गांवों में राजीव गांधी खेल स्टेडियम बने 10 साल से ज्यादा समय हो गया है। हैरानी की बात है कि आज तक इन स्टेडियम की मरम्मत तक नहीं करवाई गई है। कई बार खिलाड़ी से लेकर ग्रामीण स्टेडियम में कोच, खेल सामान मुहैया करवाने को लेकर गुहार लगा चुके हैं।
जिले में यहां बने हैं खेल स्टेडियम
अग्रोहा
लांधड़ी
बालसमंद
जुगलान
किरमारा
सिसाय
खांडा खेड़ी
आदमपुर
चमारखेड़ा
प्रभुवाला
सुलचानी
धांसू
एक में फेंसिंग तो दूसरे में साइकिलिंग का चल रहा सेंटर
खेल विभाग की ओर से सिसाय में फेंसिंग तो प्रभुवाला में साइकिलिंग का सेंटर चल रहा है। दोनों ही सेंटर पर काफी खिलाड़ी अभ्यास करने आते हैं। मगर इन दोनों को छोड़कर बाकी खेल स्टेडियम की हालत खस्ता है। कई खेल स्टेडियम के गेट तक टूटे पड़े हैं, पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। इस कारण खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पाते।
[ad_2]
Hisar News: कहीं ऊबड़-खाबड़ मैदान तो कहीं नहीं खेल का सामान