{“_id”:”675b7516b3a8d7f5900215b6″,”slug”:”the-family-sitting-on-a-dharna-in-the-harsh-winter-to-search-for-their-daughter-got-the-support-of-public-organizations-hisar-news-c-21-hsr1007-523334-2024-12-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: कड़ाके की सर्दी में बिटिया की तलाश के लिए धरने पर बैठे परिवार को मिला जन संगठनों का समर्थन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लघु सचिवालय के बाहर बेटी की तलाश की मांग को लेकर धरने पर बैठा परिवार व समर्थन देने पहुंचे जन सं
हिसार। बिटिया की तलाश की विनती लिए लघु सचिवालय के बाहर कड़ाके की सर्दी में तीन दिन से धरने पर बैठे पीड़ित परिवार को वीरवार को शहर के कई जन संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। जनवादी महिला समिति, भीम आर्मी और किसान यूनियन समेत अन्य जन संगठनाें से जुड़े सदस्यों ने पुलिस से इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई। उनका कहना है कि बेटी की जल्द से जल्द तलाश की जाए, नहीं तो जन संगठन मिलकर आंदोलन शुरू करेंगे। पीड़ित परिवार ने बताया कि पुलिस 76 दिन बीत जाने के बाद भी बेटी हर्षिता को ढूंढ नहीं पाई है। उनका कहना है कि जब तक बेटी नहीं मिल जाती, घर नहीं जाएंगे।
Trending Videos
धरना स्थल पर पहुंची जनवादी महिला समिति की जिला प्रधान शकुंतला जाखड़ का कहना है कि सर्दी के मौसम में पीड़ित परिवार बेटी की तलाश करने के लिए तीन दिन से धरने पर बैठा है। बेटी हर्षिता को घर से निकले 76 दिन हो चुके हैं, उसके बावजूद पुलिस प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हर्षिता जिंदा है या नहीं, इस बारे में भी कुछ नहीं पता। बेटी के लापता होने के बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दी थी, अगर पुलिस तत्परता दिखाई तो आज बेटी परिवार के साथ होती। आजाद नगर थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी के गुमशुदगी के पर्चे तक बांटे गए हैं। दो छोटे बच्चे हैं, जो माता-पिता के साथ कंपकंपा देने वाली ठंड में खुले आसमान के नीचे रात गुजार रहे हैं। वे सर्दी में बीमार हो सकते हैं।
बेटी के साथ ही घर जाएंगे
धरने पर बैठी रागनी और उनके पति सुनील सोनी का कहना है कि वे तीन दिन से धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि बेटी को बिना लिए घर नहीं जाएंगे। जब तक बेटी नहीं मिल जाती, धरने पर बैठे रहेगे। पुलिस सही तरीके से समय रहते जांच करती तो आज बेटी हमारे पास होगी।
[ad_2]
Hisar News: कड़ाके की सर्दी में बिटिया की तलाश के लिए धरने पर बैठे परिवार को मिला जन संगठनों का समर्थन