in

Hisar News: कचरा उठान की नई व्यवस्था पर घमासान Latest Haryana News

Hisar News: कचरा उठान की नई व्यवस्था पर घमासान  Latest Haryana News

[ad_1]


ढंढूर में बना डंपिंग स्टेशन।  फाइल फोटो 

हिसार। शहर में कचरा उठान की नई व्यवस्था को अमलीजामा पहनाने से पहले ही विरोध शुरू हो गया है। नगर निगम प्रशासन कचरा उठान के लिए 5 व इसके निस्तारण को 10 साल के लिए एजेंसी चयन की तैयारी कर रहा है।

Trending Videos

निवर्तमान पार्षद टेंडर की नई व्यवस्था के विरोध में आ गए हैं। उनका तर्क है कि लंबे समय तक चयनित एजेंसियां अपनी मनमानी चलाएंगी। नगर निगम प्रशासन कचरा उठान व निस्तारण कार्य के लिए अब तक एक-एक साल के लिए ठेका देता रहा है।

मुख्यालय की तरफ से निर्देश मिले हैं कि डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए 5 साल और कचरा निस्तारण के लिए 10 साल के लिए टेंडर लगाया जाए। इसी आदेश के क्रम में निगम ने दोनों कार्यों के लिए 30-30 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार कर मंजूरी के लिए मुख्यालय भेज दिया है। वहां से मंजूरी मिलने के बाद दोनों टेंडर जारी किए जाएंगे।

अगले साल फरवरी में खत्म हो जाएगा टेंडर : अभी नगर निगम ने 10-10 वार्डों में कचरा उठान व निस्तारण के लिए अलग-अलग ठेका दे रखा है। वार्ड 11 से 20 का कचरा उठान व निस्तारण का टेंडर अगले साल फरवरी में खत्म हो जाएगा। इसके बाद सफाई व्यवस्था बाधित न हो, इसके लिए निगम को अभी से टेंडर लगाना होगा। वहीं, वार्ड 1 से 10 का टेंडर अगले साल अगस्त में पूरा होगा, जिसमें अभी काफी समय है। निगम के मुताबिक वार्ड 1 से 10 में प्रतिदिन 100 टन और वार्ड 11 से 20 में प्रतिदिन 116 टन कचरा निकलता है।

[ad_2]
Hisar News: कचरा उठान की नई व्यवस्था पर घमासान

नवंबर में थोक महंगाई घटकर 1.89% पर आई:  खाने-पीने के चीजों के दाम कम होने से महंगाई घटी, अक्टूबर में ये 2.36% थी Business News & Hub

नवंबर में थोक महंगाई घटकर 1.89% पर आई: खाने-पीने के चीजों के दाम कम होने से महंगाई घटी, अक्टूबर में ये 2.36% थी Business News & Hub

Ambala News: आयुवर्ग-14 लड़कों में आरव रहे प्रथम Latest Haryana News

Ambala News: आयुवर्ग-14 लड़कों में आरव रहे प्रथम Latest Haryana News