{“_id”:”6898dbfa92de034ecc0c3169″,”slug”:”hisar-news-kanwari-was-told-about-the-ill-effects-of-drugs-hansi-news-hisar-news-c-21-hsr1005-685214-2025-08-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: कंवारी में ग्रामीणों को बताए नशे के दुष्प्रभाव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sun, 10 Aug 2025 11:20 PM IST
हांसी। गांव कंवारी का दौरा कर ग्राम निवासियों को एसएचओ सदर सब इंस्पेक्टर सुमेर ने नशे, साइबर क्राइम व ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि सरकार ने नशे के विरुद्ध मुहिम चलाई है। गांव में किसी भी नागरिक को नशा तस्करी के बारे ने सूचना मिले तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम 88130-89302 या डायल 112 पर सूचित करें।
Trending Videos
एसएचओ ने आमजन से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस व आमजन अगर तालमेल के साथ कार्य करें तो अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सकता है और अपराधों में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि गांव में आपसी भाईचारा वा सौहार्द बना कर रखें। यदि हम सुरक्षित रहना चाहते हैं तो हमें ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा। हम सब यातायात नियमों का पालन करते हुए खुद को सुरक्षित रखने के साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस समय समय पर साइबर अपराध से जुड़ी घटनाओं को लेकर नागरिकों को सतर्क करती रहती है।
[ad_2]
Hisar News: कंवारी में ग्रामीणों को बताए नशे के दुष्प्रभाव