[ad_1]
ओलंपिक पदक विजेता अभिषेक नैन को सम्मानित करते नैन वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी।
हिसार। नैन वेलफेयर एसोसिएशन हिसार ने सर्वजातीय बिनैण खाप दानौदा के ऐतिहासिक चबूतरे पर आयोजित समारोह में पेरिस ओलंपिक में हॉकी के पदक विजेता अभिषेक नैन को सम्मानित किया। बिनैण खाप प्रधान रघुबीर नैन ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए अभिषेक नैन को स्मृति चिह्न व पगड़ी पहना कर सम्मानित किया। एसोसिएशन द्वारा अभिषेक नैन को शुद्ध चांदी की बनी हुई हॉकी व बाल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन मास्टर मेहर सिंह नैन ने किया।
एसोसिएशन के प्रवक्ता राजपाल नैन ने बताया कि एसोसिएशन की 21 सदस्यीय कमेटी प्रधान ईश्वर नैन व डॉ. बलजीत नैन के नेतृत्व में गांव दानौदा के ऐतिहासिक चबूतरे पर आयोजित समारोह में भाग लिया। समारोह में पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के सदस्य अभिषेक नैन का अभिनंदन किया गया। अभिषेक नैन को गांव की सीमा पर से खुली जीप में व मोटर साइकिलों के काफिले के साथ फूलों की बरसात करते हुए दानौदा के ऐतिहासिक चबूतरे पर लाया गया। इस दौरान अभिषेक के साथ उनके पिता सत्यनारायण नैन व हाकी कोच भी मौजूद रहे।
[ad_2]
Hisar News: ओलंपिक पदक विजेता अभिषेक नैन को चांदी की हॉकी व बाल देकर किया सम्मानित