{“_id”:”67670e1fd8d61dca10068604″,”slug”:”winners-who-were-capable-and-alive-hisar-news-c-21-hld1018-529460-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: ऑफ आइस स्केटिंग स्पर्धा में 10 साल आयु वर्ग में जीविका व समर्थ रहे विजेता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिसार में पदक विजेता खिलाड़ियों के साथ एसोसिएशन के पदाधिकारी।
हिसार। महाबीर स्टेडियम में शनिवार को हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन की ओर से जिलास्तरीय ऑफ आइस स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में जिले से पहुंचे खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। इसमें आयु वर्ग 8 साल में प्रथम स्थान पर हरवीर, द्वितीय आधरित, तृतीय आरव रहा। जबकि चौथे स्थान पर आधविक रहा। इसी प्रकार लड़कियों के इसी आयु वर्ग में रिद्धि प्रथम, द्वितीय समायरा, तृतीय कनिष्का और चौथे स्थान पर अदब जोत रही।
Trending Videos
10 साल आयु वर्ग में लड़कियों में जीविका प्रथम, रीत दूसरे व चाहत तीसरे स्थान पर रही। रक्षिता व राधा संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहीं। इसी आयु वर्ग में लड़कों में प्रथम स्थान समर्थ, द्वितीय विहान और तृतीय विराज रहा। लक्ष्य ने चौथा स्थान हासिल किया। 13 साल आयु वर्ग में लड़कियों में प्रथम वृष्टि, द्वितीय निकिता और इसी आयु वर्ग में लड़कों में प्रथम देव तेज, द्वितीय हर्षित, तृतीय भुवराज रहा।
चौथा स्थान पर सोहैल, उज्ज्वल रहा। आयु वर्ग 15 साल में लड़कों में आदित्य प्रथम, हितेन द्वितीय रहा। आयु 17 साल में लड़कों में प्रथम मनजीत, द्वितीय मैनित, तृतीय रुद्राक्ष रहा। आयु वर्ग 19 साल में लड़कों में शुभम प्रथम, द्वितीय पुण्य रहा। आयु वर्ग 19 साल से अधिक में सिराज प्रथम रहा। फिगर आइस स्केटिंग की कैटेगरी के लिए लड़कों में ऋतिक, अंकित, हिमांशु वर्मा, सौरभ, लियोन प्रथम स्थान पर रहे। जबकि लड़कियों में आंचल, केसवी, कोमल, नेहा प्रथम स्थान पर रही। वहीं, अंडर-19 में लड़कियों में निकिता प्रथम स्थान पर रही। विजेता खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला आइस स्केटिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष राम अवतार वर्मा ने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मंच संचालक नीरज वर्मा ने किया। इस मौके पर जिला स्केटिंग के महासचिव मुकेश कुमार, सचिव नीरज वर्मा, कोच पावेल व कोच संदीप मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के तौर पर विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करने के लिए हरियाणा स्केटिंग के महासचिव नरेश सेलपाड़ पहुंचे। उन्होंने घोषणा कि हरियाणा के विजेता खिलाड़ी विंटर नेशनल गेम्स में और खेलो इंडिया में खिलाड़ियों का पूरा खर्चा हरियाणा स्केटिंग एसोसिएशन वहन करेगी।
[ad_2]
Hisar News: ऑफ आइस स्केटिंग स्पर्धा में 10 साल आयु वर्ग में जीविका व समर्थ रहे विजेता