[ad_1]
हिसार। शहर की सबसे बड़ी ऑटो मार्केट में अतिक्रमण की समस्या अब विकराल रूप ले चुकी है। इसके खिलाफ नगर निगम प्रशासन ने 10 से 14 नवंबर तक महाअभियान चलाने की तैयारी कर ली है। अभियान को सुचारु रूप से चलाने के लिए निगम ने पुलिस विभाग से सहायता मांगी है। इस बीच निगम की ओर से मार्केट में लगातार मुनादी कराकर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जा रही है।
पिछले सप्ताह ऑटो मार्केट में एक टायर रिसोल की दुकान में आग लग गई थी, लेकिन अतिक्रमण के कारण दमकल वाहनों को मौके तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इस घटना ने निगम प्रशासन को कड़ा रुख अपनाने के लिए प्रेरित किया है।
दो दिन में अतिक्रमण खुद हटाने का अल्टीमेटम
निगम की तहबाजारी टीम ने 31 अक्तूबर को ऑटो मार्केट में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया था। उस दौरान दुकानदारों को दो दिन का समय दिया गया था ताकि वे स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण खुद हटा लें। टीम ने स्पष्ट चेतावनी दी थी कि निर्धारित समय में अतिक्रमण न हटाने पर सामान जब्त किया जाएगा। सोमवार को टीम के पहुंचते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई ने तुरंत सामान अंदर रखना शुरू कर दिया। दुकानों के बाहर रखे जनरेटर भी क्रेन की मदद से खुद उठवा लिए गए, इससे पहले कि टीम कार्रवाई करती।
नई ऑटो मार्केट में भी नहीं हटा अतिक्रमण
इससे पहले नगर निगम ने नई ऑटो मार्केट से अतिक्रमण हटाने के लिए भी अभियान चलाया था। उस समय अतिरिक्त आयुक्त शलिनी चेतल ने दुकानदारों को निर्धारित समय में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। लेकिन न तो दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाया और न ही निगम प्रशासन ने आगे कार्रवाई की। अब निगम प्रशासन ने इस बार सख्ती से कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है ताकि मार्केट में ट्रैफिक जाम और सुरक्षा संबंधी समस्याओं से राहत मिल सके।
अगले सप्ताह के लिए पुलिस सहायता मांगी गई है। पुलिस सहायता मिलते ही अभियान चलाया जाएगा। हालांकि दुकानदार खुद ही अतिक्रमण हटा रहे हैं।
– शालिनी चेतल, अतिरिक्त आयुक्त।
[ad_2]
Hisar News: ऑटो मार्केट में अतिक्रमण के खिलाफ निगम का महाअभियान 10 से, नगर निगम ने मांगी पुलिस सहायता
