[ad_1]
हांसी। एसडी महिला महाविद्यालय परिसर में 17 दिसंबर से तीन दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
एसडीएम राजेश खोथ ने बताया कि उपमंडल प्रशासन की तरफ से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वदेशी मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं।
सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए लगभग सभी विभागों की ओर से स्टॉल भी लगाए जाएंगे। एसडीएम सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को इसके लिए तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि स्टॉल पर संबंधित विभाग से एक अधिकारी या कर्मचारी अवश्य उपस्थित रहेगा ताकि नागरिकों को हर योजना की जानकारी विस्तार से उपलब्ध करवाई जा सके। इसका फायदा यह होगा कि सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हर व्यक्ति तक पहुंचने पर कोई भी पात्र व्यक्ति किसी भी योजना के लाभ से वंचित नहीं रहेगा।
[ad_2]
Hisar News: एसडी महिला महाविद्यालय में स्वदेशी मेला 17 से


