{“_id”:”67c202925c76da76f7017e1e”,”slug”:”arrangements-are-tight-at-the-hbse-examination-centre-hisar-news-c-21-hsr1020-575938-2025-03-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: एचबीएसई के परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था चाक-चौबंद, एक नकचली पकड़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिसार के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटेलनगर में परीक्षा देते छात्र।
हिसार। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को 108 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं कक्षा के 21,828 परीक्षार्थियों ने गणित विषय की परीक्षा दी। इस दौरान 801 परीक्षार्थी ओपन बोर्ड के शामिल रहे। बीते दिन की तुलना में शुक्रवार को परीक्षा सेंटरों के बाहर व्यवस्था दुरुस्त दिखी। फव्वारा चौक समीप जाट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो कर्मचारी व एक पुलिसकर्मी मुख्य द्वार पर तैनात किए गए।
Trending Videos
छात्र ने चटाई के नीचे छिपाई पर्ची
गांव राखी शाहपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में फ्लाइंग ने एक नकलची पड़ा। टीम को देख छात्र ने चटाई के नीचे पर्ची छिपा दी। इस दौरान हलचल देख टीम ने शक के आधार पर परीक्षार्थी और आसपास की चेकिंग की तो टाट के नीचे पर्ची बरामद हुई। टीम में संयोजक राजेंद्र व सदस्य सुधीर माचरा व संतोष शामिल रहे।
3 मार्च को 10वीं कक्षा के परीक्षार्थी देंगे अंग्रेजी विषय की परीक्षा
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल में 3 मार्च को परीक्षा होगी, जिसमें 10वीं कक्षा के 21,000 से अधिक परीक्षार्थी अंग्रेजी विषय की परीक्षा देंगे। जोकि दोपहर साढ़े बजे से शाम 3:30 बजे तक चलेगी।
शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के दूसरे दिन परीक्षा केंद्रों में व्यवस्था को दुरुस्त करने के आदेश दिए है। डीईओ कार्यालय को सूचित किया गया है कि वे अपने अधीनस्थ सुपरिंटेंडेंट को परीक्षा की मर्यादा बरकरार रखने के लिए कहा गया है। – राजेंद्र, मुख्य सुपरिंटेंडेंट, हिसार प्रभारी, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी।
[ad_2]
Hisar News: एचबीएसई के परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था चाक-चौबंद, एक नकचली पकड़ा