in

Hisar News: एचएयू हिसार में कृषि मेला 16-17 को, फसल अवशेष प्रबंधन पर रहेगा फोकस Latest Haryana News

Hisar News: एचएयू हिसार में कृषि मेला 16-17  को, फसल अवशेष प्रबंधन पर रहेगा फोकस  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय 16-17 सितंबर को कृषि मेला (रबी) का आयोजन करेगा। कुलपति प्रो. बीआर कांबोज ने बताया कि इस वर्ष मेले का विषय फसल अवशेष प्रबंधन होगा। उन्होंने बताया मेले में आगंतुक किसानों को विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा कृषि में फसल अवशेष प्रबंधन बारे में जानकारियां दी जाएंगी।

Trending Videos

मेले में बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि मशीनें व यंत्र निर्माता कंपनियां भी भाग लेंगी। इस बार किसानों की सुविधा को देखते हुए उनके बैठने के लिए वाटर प्रूफ पंडाल होगा। किसानों को विभिन्न कृषि कार्यों के लिए उपयुक्त मशीनों, यंत्रों एवं उनकी कार्य प्रणाली के साथ इन मशीनों की कीमत और इनके निर्माताओं की भी जानकारी मिल सकेगी।

विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह मंडल ने बताया कि पूर्व की भांति इस साल भी यह मेला विश्वविद्यालय के गेट नंबर 3 के सामने मेला ग्राउंड पर लगाया जाएगा। मेले में किसानों को विश्वविद्यालय की ओर से सिफारिश की गई रबी फसलों के उन्नत बीज तथा बायोफर्टिलाइजर के अतिरिक्त कृषि साहित्य उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके लिए मेला स्थल पर विभिन्न सरकारी बीज एजेंसियों के सहयोग से बिक्री काउंंटर स्थापित किए जाएंगे। किसानों को विश्वविद्यालय के अनुसंधान फार्म पर वैज्ञानिकों द्वारा उगाई गई खरीफ फसलें दिखाई जाएंगी तथा उनमें प्रयोग की गई टेक्नोलॉजी की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि किसानों की कृषि, पशुपालन और गृहविज्ञान संबंधी समस्याओं का समाधान करने के लिए मेले के दोनों दिन प्रश्नोत्तरी सभाएं आयोजित की जाएंगी। मेला स्थल पर मिट्टी, सिंचाई जल व रोगी पौधों की वैज्ञानिक जांच करवाने की किसानों को सुविधा दी जाएगी।

सह निदेशक (विस्तार) डॉ. कृष्ण यादव ने बताया कि कृषि मेले में लगने वाली एग्रो-इंडस्ट्रियल प्रदर्शनी के लिए स्टॉलों की बुकिंग शुरू की जा चुकी है। प्राइवेट कंपनियों को स्टॉल पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर आवंटित किए जा रहे हैं। प्रदर्शनी क्षेत्र में पक्के रास्तों का निर्माण किया गया है और मेला स्थल की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी, प्रकाश व जल निकासी की व्यवस्था की गई है।

[ad_2]
Hisar News: एचएयू हिसार में कृषि मेला 16-17 को, फसल अवशेष प्रबंधन पर रहेगा फोकस

Haryana Election: गठबंधन न होने से कांग्रेस से अधिक आप को नुकसान… ‘पंजे’ की बागी भी बढ़ाएंगे टेंशन! Chandigarh News Updates

Haryana Election: गठबंधन न होने से कांग्रेस से अधिक आप को नुकसान… ‘पंजे’ की बागी भी बढ़ाएंगे टेंशन! Chandigarh News Updates

Mahendragarh-Narnaul News: गणेश उत्सव पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, आरती के बाद बांटा प्रसाद  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: गणेश उत्सव पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, आरती के बाद बांटा प्रसाद haryanacircle.com