{“_id”:”6866d9b21ff61f08c5009aad”,”slug”:”training-camp-on-mushroom-production-technology-at-hau-from-7th-hisar-news-c-21-hsr1005-659784-2025-07-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: एचएयू में मशरूम उत्पादन तकनीक पर प्रशिक्षण शिविर 7 से”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Trending Videos
हिसार। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में इस माह में तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन तकनीक, मधुमक्खी पालन, कटाई व सिलाई और संरक्षित खेती (पॉली हाउस-नेट हाउस) पर प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे। सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान के सह- निदेशक (प्रशिक्षण) डॉ. अशोक कुमार गोदारा ने बताया कि 7 से 9 जुलाई तक मशरूम उत्पादन तकनीक, 17 से 19 जुलाई मधुमक्खी पालन, 28 से 30 जुलाई तक कटाई व सिलाई व संरक्षित खेती पर प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में देश/प्रदेश से किसी भी वर्ग आयु के इच्छुक महिला या पुरुष यह प्रशिक्षण ले सकते हैं। यह प्रशिक्षण नि:शुल्क है और उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के इच्छुक युवक और युवतियां संस्थान में पहले दिन सुबह 7:30 बजे पहुंच कर अपना पंजीकरण करवा कर प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण का समय प्रात: 7:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा। प्रशिक्षण पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा पंजीकरण के लिए एक फोटो और आधार कार्ड की फोटो कॉपी जरूर साथ लेकर आएं। ब्यूरो
[ad_2]
Hisar News: एचएयू में मशरूम उत्पादन तकनीक पर प्रशिक्षण शिविर 7 से