in

Hisar News: एचएयू में आधुनिक वेजिटेबल ग्राफ्टिंग यूनिट तैयार, आज होगा उद्घाटन Latest Haryana News

Hisar News: एचएयू में आधुनिक वेजिटेबल ग्राफ्टिंग यूनिट तैयार, आज होगा उद्घाटन  Latest Haryana News

[ad_1]


ग्राफ्टिंग यूनिट का फाइन फोटो।

हिसार। प्रदेश के मुख्य सचिव विवेक जोशी रविवार को एचएयू में नवनिर्मित वेजिटेबल ग्राफ्टिंग यूनिट का उद्घाटन करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कांबोज ने बताया कि इस यूनिट की स्थापना राष्ट्रीय कृषि विकास योजना रफ्तार परियोजना के तहत 1.75 करोड़ रुपये से की गई है। मुख्य सचिव शहरी खेती एक्सपो एवं पुष्प उत्सव- 2025 में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत करेंगे। कुलपति ने बताया कि सब्जियों में ग्राफ्टिंग अनूठी तकनीक है, जिसमें दो अलग-अलग पौधों को एक साथ जोड़कर नया पौधा विकसित किया जाता है। किसान इस तकनीक को सीखकर उच्च श्रेणी की नर्सरी तैयार कर सकेंगे।

Trending Videos

ग्राफ्टिंग यूनिट की खासियत

इस यूनिट में ग्राफ्टिंग करने के लिए हाइटेक ग्रीन हाउस सहित छह ढांचों का निर्माण किया गया है। ग्राफ्टिंग यूनिट में फैनपैड पॉली हाउस, ग्रीन हाउस सहित नर्सरी, अंकुरण चैंबर, स्टोर रूम, लैबोरेटरी, पैकिंग हाउस व प्रशिक्षण हाॅल शामिल है। इसके अलावा पांच टनल भी बनाई गई हैं, जिसमें रूट स्टॉक की स्क्रीनिंग भी की जा सकती है। अंकुरित होने के बाद पौध को नर्सरी में 30 दिन के लिए रखा जाता है, जिससे पौध तैयार हो जाती है। तैयार पौध की ग्राफ्टिंग के लिए उसे ग्राफ्टिंग चैंबर सहित पॉली कार्बोनेट नर्सरी ढांचे में 8 दिन के लिए रखा जाता है। तीन दिन के लिए ग्राफ्टिड पौध की हार्डनिंग नर्सरी में करवाई जाती है। 11 दिन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ग्राफ्टिड पौध रोपाई के लिए तैयार हो जाती है।

#

[ad_2]
Hisar News: एचएयू में आधुनिक वेजिटेबल ग्राफ्टिंग यूनिट तैयार, आज होगा उद्घाटन

Rewari News: सीजेएम ने नशा मुक्ति केंद्र का किया निरीक्षण  Latest Haryana News

Rewari News: सीजेएम ने नशा मुक्ति केंद्र का किया निरीक्षण Latest Haryana News

Hisar News: शेयर मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर 2 करोड़ की ठगी में तीन और आरोपी गिरफ्तार  Latest Haryana News

Hisar News: शेयर मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर 2 करोड़ की ठगी में तीन और आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News