in

Hisar News: एचएयू में आंदोलन के बीच 50 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा, विवि प्रशासन ने कहा- गैरहाजिर छात्र फेल होंगे Latest Haryana News

Hisar News: एचएयू में आंदोलन के बीच 50 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा, विवि प्रशासन ने कहा- गैरहाजिर छात्र फेल होंगे  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) में विद्यार्थियों के आंदोलन के सातवें दिन सोमवार को परीक्षा करवाई गई, लेकिन पंजीकृत 350 में से 50 विद्यार्थी ही शामिल हुए। वहीं, विवि प्रशासन ने कहा कि गैर हाजिर छात्र फेल होंगे। दूसरी ओर 100 से अधिक एमएससी और पीएचडी छात्रों ने अपने विभाग में आकर हाजिरी लगाई और रिसर्च से संबंधित कार्य किए। कुछ विद्यार्थियों ने मेडिकल आधार पर परीक्षा नहीं दी।

Trending Videos

विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरोप लगाया है कि आंदोलनरत विद्यार्थी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से परीक्षा में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. संदीप आर्य ने कहा कि परीक्षा न देने वाले विद्यार्थियों को फेल घोषित किया जाएगा। उधर, धरने पर बैठे विद्यार्थियों ने दावा किया मात्र 13 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है, जिसमें 9 विदेशी, 3 अन्य राज्यों और एक विश्वविद्यालय कर्मचारी का बेटा शामिल है।

धरनार्थियों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय के स्टाफ ने हाॅस्टल में रह रहे विद्यार्थियों पर परीक्षा देने के लिए दबाव बनाया। इस दौरान विद्यार्थियों व स्टाफ के बीच बहसबाजी भी हुई। पूरे विवाद के समाधान के लिए गठित कमेटी के अध्यक्ष व अनुसंधान निदेशक डॉ राजबीर गर्ग ने बताया कि सभी विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे मंगलवार को होने वाली परीक्षा में शामिल हों। किसी भी छात्र को परीक्षा देने से न रोका जाए।

भिवानी में प्रदर्शन कर वीसी का पुतला फूंका

भिवानी। चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) में छात्रों पर बीते दिनों हुए लाठीचार्ज व लाठीचार्ज के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर सोमवार को रोष स्वरूप भिवानी में विभिन्न छात्र संगठनों व सामाजिक संगठनों ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया। इस दौरान एचएयू कुलपति का पुतला फूंककर रोष जताया। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की कि छात्रों पर लाठीचार्ज के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

[ad_2]
Hisar News: एचएयू में आंदोलन के बीच 50 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा, विवि प्रशासन ने कहा- गैरहाजिर छात्र फेल होंगे

क्या आप भी हैं ज्यादा नमक खाने के शौकीन? इस खतरनाक कैंसर को खुद दे रहे बुलावा Health Updates

क्या आप भी हैं ज्यादा नमक खाने के शौकीन? इस खतरनाक कैंसर को खुद दे रहे बुलावा Health Updates

Hisar News: टायर फटने से बेकाबू कार ट्रॉले से टकराई, एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत 4 की मौत  Latest Haryana News

Hisar News: टायर फटने से बेकाबू कार ट्रॉले से टकराई, एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत 4 की मौत Latest Haryana News