[ad_1]
ट्रॉफी के साथ जेलर्स की विजेता टीम।
हिसार। सोफिया क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही टी-20 प्रोफेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। जेलर्स इलेवन ने लुवास की टीम को एक रन से हराकर मुकाबले के साथ ट्राॅफी भी जीत ली। जेलर्स इलेवन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए। संजय लौरा ने शानदार बल्लेबाजी की। वहीं, लुवास की ओर से डॉ. प्रवीन सांगवान ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लीवा गैंट्स की टीम 160 रन ही बना सकी और उसे एक रन से हार का सामना करना पड़ा। जेलर्स इलेवन के ईश्वर को मैन ऑफ द टूर्नामेंट, आकाश को बेस्ट बैट्समैन व संजय लौरा को बेस्ट फिल्डर का खिताब दिया गया। कोच रणवीर सिंह ने विजेता टीम को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। संवाद
[ad_2]
Hisar News: एक रन से जीत हासिल कर जेलर्स इलेवन ने जीती ट्राॅफी