[ad_1]
हिसार। जिले की निकायों को एक माह पहले सफाई के टेंडर लगाने के आदेश दिए थे, लेकिन अभी तक उन्होंने टेंडर नहीं लगाए हैं। मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में उच्चाधिकारी ने इस बारे में निकायों के अधिकारियों से जवाब तलब किया। साथ ही उन्हें जल्द से जल्द से टेंडर लगाने के आदेश दिए।
बता दें कि इससे पहले 10 अगस्त को जिले की सभी निकायों की समीक्षा बैठक हुई थी, जिसमें उन्हें आदेश दिया गया था कि जिनके सफाई के टेंडर समाप्त हो चुके हैं या होने वाले हैं, वह टेंडर लगाने की प्रक्रिया में तेजी लाएं।
हांसी नपा का एएसआई नहीं बता सका शहर में कितने जीवीपी
बैठक में हांसी शहर की सफाई व्यवस्था पर चर्चा हुई तो वहां के एएसआई से पूछा गया कि शहर में कितने जीवीपी हैं तो उसने कहा कि शहर में चार जीवीपी है। यह सुनकर वहां बैठक नगर परिषद के अधिकारी ने कहा कि 10 प्वाइंट तो वह अभी गिनवा सकते हैं। इस पर एएसआई ने चुप्पी साध ली।
ये दिए आदेश
अतिरिक्त निगमायुक्त प्रदीप हुड्डा ने जिले के सभी निकायों को सॉलिड वेस्ट मैनेंजमेंट पोर्टल पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की गतिविधियों को पोर्टल पर अपडेट करने के लिए आदेश दिए। उन्होंने सभी निकायों को 17 सितंबर 1 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाने के लिए आदेश दिए। इसके तहत उन्होंने सफाई अभियान, जागरूकता अभियान, पौधरोपण, पेटिंग प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता आदि गतिविधियां करवाने के निर्देश दिए। साथ ही अतिरिक्त निगमायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन में खर्च की गई धनराशि बकाया इत्यादि का लेखा-जोखा पोर्टल पर अपडेट करने को कहा।
बैठक में एसएओ अशोक नेहरा, एमई अमित बेरवाल, उकलाना के सचिव संदीप गर्ग, आदमपुर के सचिव राहुल सैनी, नारनौंद के सचिव प्रदीप कुमार, बरवाला के सचिव गौरव शर्मा, एपीओ सुनील वर्मा, सेक्शन ऑफिसर हांसी रविन्द्र सिंह, एमई हांसी जयवीर सिंह, ईओ हांसी डॉ. सुरेश आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Hisar News: एक माह पहले दिए आदेश के बाद भी निकायों ने नहीं लगाए टेंडर