in

Hisar News: उद्घाटन पटि्टका पर भव्य को विधायक दिखाया, फिर मार्कर से पूर्व लिखना पड़ा Latest Haryana News

Hisar News: उद्घाटन पटि्टका पर भव्य को विधायक दिखाया, फिर मार्कर से पूर्व लिखना पड़ा  Latest Haryana News

[ad_1]


पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई ने किया उद्घाटन।  

हिसार। आदमपुर के पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई बीते चुनाव में हार चुके हैं, बावजूद इसके लोगों के जेहन में विधायक ही हैं। गांव सुण्डावास में नहरी खाले की उद्घाटन पट्टिका पर भव्य बिश्नोई के नाम के नीचे विधायक लिखवाकर भव्य से ही उद्घाटन करवा लिया गया।

#
Trending Videos

भव्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी तस्वीर अपलोड की तो वायरल हो गई। लोगों ने विधायक लिखे जाने पर सवाल खड़े किए। इसके बाद विधायक नाम के आगे मार्कर से ‘पूर्व’ लिखा गया। भव्य ने इस फोटो को भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया। पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पोते, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के बेटे व आदमपुर के पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई ने पिछले तीन दिन में आदमपुर में कई विकास कार्याें का उद्घाटन किया। गांवाें में सरपंचों की ओर से कराए गए विकास कार्याें का उद्घाटन भव्य बिश्नोई के नाम लिखे शिलापट्ट लगाकर कराया जा रहा है। सोमवार को सुंडावास में नहरी खाले का उद्घाटन किया।

कांग्रेस नेताओं ने भी सवाल उठाए कि खुद को विधायक बताकर उद्घाटन पट्टिका लगवाना कानूनी तौर पर अपराध है। इसके जरिए लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। उधर, इस मामले में सुंडावास गांव के सरपंच संपत सिंह ने कहा कि उद्घाटन पट्टिका पर मिस प्रिंट हो गया है। इसे बदल दिया जाएगा।

[ad_2]
Hisar News: उद्घाटन पटि्टका पर भव्य को विधायक दिखाया, फिर मार्कर से पूर्व लिखना पड़ा

Fatehabad News: जॉब फेयर में 39 विद्यार्थियों ने तीन चरणों में दिया साक्षात्कार  Haryana Circle News

Fatehabad News: जॉब फेयर में 39 विद्यार्थियों ने तीन चरणों में दिया साक्षात्कार Haryana Circle News

Rohtak News: मांगों के लिए कर्मचारियों का दो दिवसीय धरना कुरुक्षेत्र में 15 से  Latest Haryana News

Rohtak News: मांगों के लिए कर्मचारियों का दो दिवसीय धरना कुरुक्षेत्र में 15 से Latest Haryana News