[ad_1]
हिसार के.एल.आर्य स्कूल के छात्र केशव को सम्मानित करते प्रधानाचार्य चन्द्रप्रकाश। स्रोत आयोजक
– फोटो : 1
हिसार। केएल आर्य डीएवी पब्लिक स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र केशव को ईमानदारी का परिचय देने पर पंजाब नेशनल बैंक की हिसार शाखा ने स्मार्ट वॉच देकर सम्मानित किया। केशव गत दिवस रेड स्क्वेयर मार्केट स्थित पीएनबी के एटीएम से रुपये निकलवाने गया था। इस दौरान मशीन के पास एक लाख रुपये मिले। इस पर केशव और उसके परिवार ने तत्काल बैंक मैनेजर को सूचित किया और रुपये सौंप दिए। बैंक अधिकारियों ने केशव की ईमानदारी की सराहना करते हुए स्मार्ट वॉच देकर पुरस्कृत किया। वहीं प्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश ने केशव की सत्य निष्ठा की प्रशंसा करते पीठ थपथपाई। संवाद
[ad_2]
Hisar News: ईमानदारी का परिचय…छात्र केशव ने लौटाए एक लाख रुपये