{“_id”:”67acdf6430f05bc8e305ddea”,”slug”:”banasthali-vidyapeeth-becomes-overall-champion-in-inter-university-north-west-zone-youth-festival-hisar-news-c-21-hsr1020-564856-2025-02-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में वनस्थली विद्यापीठ बना ओवरऑल चैंपियन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जीजेयू की टीम को सेकेंड रनरअप की ट्राफी प्रदान करते विधायक सावित्री जिंदल व अन्य।
हिसार। ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी में चल रहे 38वें एआईयू इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान की टीम ने ओवरऑल ट्रॉफी जीती। इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली ने प्रथम उपविजेता, सीडीएलयू सिरसा ने द्वितीय उपविजेता की ट्राफी अपने नाम की।
Trending Videos
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि हिसार विधायक सावित्री जिंदल ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे महोत्सव छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। मंच के माध्यम से छात्रों ने अपनी संस्कृति और कला की गहरी समझ बढ़ती है। इससे अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व कौशल की भावना आती है। युवा महोत्सव के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज के लिए बेहद जरूरी है। एक स्टूडेंट की कामयाबी के लिए लक्ष्य पर ध्यान होना जरूरी है।
ओएसजीयू के वाइस चांसलर डॉ. पुनीत गोयल ने कहा कि इस मंच ने युवाओं को अपनी रचनात्मकता और बौद्धिक क्षमता को उजागर करने का अवसर दिया है, जो उनके भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। विशिष्ट अतिथि के रूप में जगदीश मित्तल, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाल, सतबीर वर्मा, वेद रावल रहे। इस मौके पर डॉ. पूनम गोयल, कुलपति डॉ. एनपी कौशिक, प्रो-वाइस चांसलर राजेंद्र सिंह छिल्लर, आयोजन सचिव डॉ. राकेश धीमान आदि मौजूद रहे।
संगीत में डीयू की टीम ने मारी बाजी
युवा महोत्सव में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र और अपीजय सत्य विश्वविद्यालय गुरुग्राम को संयुक्त रूप से तृतीय उपविजेता जबकि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय को चतुर्थ उपविजेता घोषित किया गया। संगीत स्पर्धाओं में दिल्ली विश्वविद्यालय ओवरऑल विजेता बना। नृत्य स्पर्धाओं में वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान, नाट्य मंचन स्पर्धाओं में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र को सर्वोच्च स्थान मिला। साहित्यिक प्रतियोगिताओं में वनस्थली विद्यापीठ शीर्ष पर रहा। ललित कला प्रतियोगिता में वनस्थली विद्यापीठ विजेता रहा।
—————–
जीजेयू ने थिएटर में जीता ओवरऑल सेकेंड रनरअप का खिताब
ओम ग्लोबल स्टर्लिंग यूनिवर्सिटी में आयोजित यूथ फेस्टिवल में गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की टीम ने ओवरऑल सेकेंड रनरअप का खिताब जीता। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. योगेश चाबा व कल्चरल डायरेक्टर प्रो. हिमानी शर्मा ने भी बताया कि जीजेयू ने थियेटर में ओवरऑल सेकेंड रनरअप का खिताब जीता है। स्किट में दूसरा, वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग में दूसरा, माइम में तीसरा, वन एक्ट प्ले, क्विज व वेस्टर्न वोकल सोलो में चौथा, पेंटिंग, लोकनृत्य, क्लासिकल वोकल सोलो में 5वां स्थान हासिल करते हुए सेकेंड रनरअप का पुरस्कार अपने नाम किया।
#
[ad_2]
Hisar News: इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में वनस्थली विद्यापीठ बना ओवरऑल चैंपियन