{“_id”:”6860441a976f4bf2be0d104a”,”slug”:”the-engines-pressure-pipe-burst-the-train-stopped-for-two-and-a-half-hours-hisar-news-c-21-hsr1020-656451-2025-06-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: इंजन का प्रेशर पाइप फटा, ढाई घंटे रुकी ट्रेन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sun, 29 Jun 2025 01:05 AM IST
बरवाला। बरवाला स्टेशन से पहले धुरी से सिरसा जाने वाली ट्रेन के आगे शनिवार को एक बेसहारा पशु आने से अचानक ब्रेक लगाने के कारण इंजन का प्रेशर पाइप फट गया। तकनीकी खामी के कारण ट्रेन ढाई घंटे तक बरवाला रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। इस दौरान राजीव गांधी थर्मल प्लांट से अतिरिक्त इंजन की व्यवस्था कर ट्रेन को गंतव्य तक भेजा गया।
Trending Videos
ट्रेन में आई तकनीकी खामी के चलते गंतव्य तक जाने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि काफी यात्री बस में सवार होकर चले गए। ट्रेन संख्या 04572 धुरी से सिरसा जाने वाली ट्रेन धुरी से सुबह पांच बजे चल कर सुबह 7:47 बजे बरवाला रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है। शनिवार को जब ट्रेन बरवाला स्टेशन से कुछ ही दूरी पर थी तो ट्रेन के आगे एक सांड़ आ गया।
इस कारण रेल के इंजन का एक प्रेशर पाइप फट गया और ट्रेन को तकनीकी खामी के चलते बरवाला रेलवे स्टेशन पर रोकनी पड़ी। इस दौरान करीब ढाई घंटे ट्रेन खड़ी रही। बरवाला रेलवे स्टेशन के अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट खेदड़ से अतिरिक्त इंजन की व्यवस्था होने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
[ad_2]
Hisar News: इंजन का प्रेशर पाइप फटा, ढाई घंटे रुकी ट्रेन