[ad_1]
“_id”:”66e2044e3dc67edeec0b41e9″,”slug”:”schedule-released-for-ayush-neet-pg-counseling-hisar-news-c-21-hsr1005-462122-2024-09-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: आयुष नीट पीजी काउंसिलिंग के लिए शेड्यूल जारी”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Thu, 12 Sep 2024 02:27 AM IST
हिसार। ऑल इंडिया आयुष पीजी एंट्रेंस टेस्ट (एआईएपीजीईटी) के लिए काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी हो गया है। आयुष नीट पीजी काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 10 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। इसके तहत काउंसिलिंग प्रकिया 16 सितंबर तक चलेगी। अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in. पर जाकर इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है। काउंसलिंग 2024 एआईएपीजीईटी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ऑनलाइन की जा रही है।
शेड्यूल के मुताबिक उम्मीदवारों को च्वाइस भरने के लिए 11 से 16 सितंबर तक का समय दिया जाएगा। जबकि सीट आवंटन की प्रक्रिया 17-18 सितंबर को होगी। इसके बाद 19 को परिणाम आएगा। काउंसिलिंग के दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू होगी। इस दिन सीट मैट्रिक्स का वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद 1 अक्तूबर से राउंड-2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 अक्तूबर से शुरू होगी। पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 6 नवंबर से शुरू होगी। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले सामान्य, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 2000 रुपये का पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 1,000 रुपये जमा करने होंगे। संवाद
[ad_2]
Hisar News: आयुष नीट पीजी काउंसिलिंग के लिए शेड्यूल जारी