
[ad_1]

हिसार। साइबर सेल थाना पुलिस ने आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर डॉक्टर से 1.34 करोड़ रुपये हड़पने वाली महिला समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को सिविल अस्पताल में आरोपियों की मेडिकल जांच करवाई। पुलिस ने इस संबंध में 1 सितंबर को अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था।
पीड़ित ने बताया था कि 8 अगस्त को शाम करीब 4:30 बजे आवास पर सो रहा था। तभी अनजान नंबर से कॉल आई। उन्होंने कॉल रिसीव की तो स्क्रीन पर चेहरा ढकी महिला नजर आई। महिला ने कहा कि आप अच्छे लगते हो, आपके साथ बात करनी है। महिला ने करीब 7 मिनट बात की और वीडियो कॉल पर न्यूड होकर 5 हजार रुपये मांगे। रुपये न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। 12 अगस्त को पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति ने वीडियो कॉल की और खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। उसने तीन लाख रुपये मांगे तो पत्नी के खाते से रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में 27 अगस्त को फोन आया कि एक लड़की ने आत्महत्या कर ली है, सुसाइड नोट में चिकित्सक का नाम लिखा है। जलती चिता की फोटो भी भेजी। शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपियों ने कुल 1.34 करोड़ रुपये ऐंठ लिए। पुलिस ने अब पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

[ad_2]
Hisar News: आपत्तिजनक वीडियो वायरल का दिखाया डर, डॉक्टर से 1.34 करोड़ रुपये ऐंठने वाली महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार