{“_id”:”6769b853b95971b7b90ad894″,”slug”:”plaster-fell-from-the-roof-of-aadhar-card-centre-child-narrowly-escaped-hisar-news-c-21-hsr1020-530461-2024-12-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: आधार कार्ड केंद्र की छत से गिरा प्लास्टर, बाल-बाल बचा बच्चा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नगर परिषद कार्यालय में गिरा छत का प्लास्टर व पास बैठा बच्चा।
हांसी। नगर परिषद कार्यालय में आधार कार्ड केंद्र के कक्ष की छत से प्लास्टर गिर गया। छत का प्लास्टर आधार कार्ड बनवाने आए एक बच्चे के पास गिरा। घटना सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे की है। इस कमरे में उस समय आमजन अपने कामों को लेकर आए हुए थे।
Trending Videos
तभी कमरे के एक कोने में छत से प्लास्टर गिर गया। प्लास्टर उस समय गिरा जब वहां एक बच्चे को आधार कार्ड
की फोटो खिंचवाने के लिए बैठाया गया था। अचानक गिरे प्लास्टर से बच्चा भी सहम गया। जिस जगह पर प्लास्टर गिरा वहां पर पीएमएवाई के जेई विक्रम बैठते हैं। घटना के समय वह फील्ड में गए हुए थे।
पार्षद शंटी भुजेजा ने बताया कि मौके पर जेई को बुला कर निरीक्षण करवाया। उन्हें इसे ठीक करवाने के लिए कहा है। वहीं घटना पर नगर परिषद प्रधान प्रवीन ऐलावादी ने भी निरीक्षण किया।
[ad_2]
Hisar News: आधार कार्ड केंद्र की छत से गिरा प्लास्टर, बाल-बाल बचा बच्चा