in

Hisar News: आदमपुर में सर्वाधिक 72.90 फीसदी मतदान, हिसार में सबसे कम Latest Haryana News

Hisar News: आदमपुर में सर्वाधिक 72.90 फीसदी मतदान, हिसार में सबसे कम  Latest Haryana News


हिसार। मौसम का साथ मिलने के बावजूद शनिवार को मतदाता लोकतंत्र के महोत्सव में जमकर भागीदारी नहीं निभा सके। शाम छह बजे तक हिसार जिले में ओवरऑल 65.70 फीसदी मतदान हुआ। इसी के साथ जिले की सातों सीटों पर चुनाव मैदान में उतरे 89 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया।

Trending Videos

मतगणना 8 अक्तूबर को जिला मुख्यालय पर स्थित महाबीर स्टेडियम में होगी। सभी हलकों से मतदान दलों के लौटने और स्टेडियम में बनाए स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा करवाने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। नारनौंद हलके में मारपीट की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर जिले भर में मतदान शांतिपूर्ण रहा। सर्विस वोटर, घर से वोट डालने वाले दिव्यांग-बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या मिलाने से मतदान प्रतिशत का आंकड़ा कुछ बढ़ सकता है।

जिले की सात विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। बीते दिन के मुकाबले मौसम सुहावना होने से सुबह से दोपहर तक मतदान केद्रों पर लोगों की कतारें दिखीं। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक मतदान की गति कुछ कम हुई, लेकिन बाद में फिर से लोगों ने बूथों की ओर रुख किया।

आलम यह था कि मतदान समाप्ति की समय सीमा शाम 6 बजे के बाद भी मतदान केंद्रों के अंदर मतदाता वोट देने के लिए लाइन में लगे थे। हालांकि इसके बावजूद हिसार में मतदान का आंकड़ा जिले के ओवरऑल मतदान से काफी पीछे रहा। यहां जिले में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया।

तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगी ईवीएम

मतदान के बाद सभी ईवीएम को महाबीर स्टेडियम में बने स्ट्रांग रूम में रखवाकर सील कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि ईवीएम की सुरक्षा को लेकर विशेष सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। मतगणना तक स्ट्रांग रूम तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे। हर कोने को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। पहली लेयर में अर्धसैनिक बल के जवान तैनात रहेंगे। दूसरे घेरे में इंडियन रिजर्व बटालियन के जवान और तीसरे घेरे में पुलिस के जवान तैनात किए हैं। स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए पेट्रोलिंग पार्टियां गठित की हैं। 8 अक्तूबर को मतगणना वाले दिन तक बिना चेकिंग किसी को स्टेडियम के रास्ते से प्रवेश नहीं दिया जाएगा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हरिंद्र सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

किस हलके में कितना मतदान

हलका मतदान (प्रतिशत में)

हिसार 57.00

नारनौंद 68.10

हांसी 63.70

उकलाना 60.90

बरवाला 67.30

आदमपुर 72.90

नलवा 70.80

(आंकड़े शाम छह बजे तक चुनाव आयोग के अनुसार

हांसी में लोकसभा चुनाव से 3 प्रतिशत ज्यादा रहा मतदान

हांसी। हलके में शनिवार को 68.3 प्रतिशत मतदान हुआ, जो कि वर्ष 2019 व 2014 के मुकाबले कम है। क्षेत्र के 205 मतदान केंद्रों पर 2,03,214 में से 1,38,840 मतदाताओं ने ही मतदान किया। हालांकि मई में हुए लोकसभा चुनाव से बेहतर मतदान हुआ, लेकिन वर्ष 2019 व 2014 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले कम रहा। वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में 69.64 प्रतिशत व 2014 के विधानसभा चुनाव में 77.63 प्रतिशत मतदान हुआ था। लोकसभा चुनाव में हांसी में 2,02,329 मतदाताओं में से 1,31,737 ने मतदान किया था। इस लिहाज से 65.11 प्रतिशत मतदान हुआ था।

आंकड़े

13,64,170

जिले में कुल मतदाता

8,96,259

मतदाताओं ने डाले वोट

35,585

18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता

89

कुल प्रत्याशी

बीमार व वृद्ध नागरिकों के लिए निशुल्क ऑटो सेवा

मानव अधिकार कल्याण संगठन ने मतदान के लिए जरूरतमंद व असहाय लोगों के लिए ऑटो रिक्शा की सेवा उपलब्ध कराई। संस्था के नगर प्रभारी जतिन मदान ने बताया कि स्वयंसेवकों ने सेक्टर 14, सेक्टर 33 व ऋषिनगर में बीमार और वृद्ध नागरिकों को घरों से पोलिंग बूथ तक ले जाकर मतदान करवाया।

यहां पर खराब हुई ईवीएम

चौधरीवास में बूथ नंबर 143 की ईवीएम में तकनीकी ख़राबी आई। गांव सारंगपुर के बूथ 9 की मशीन में भी खराब आई। बूथ नंबर 166 तलवंडी बादशाहपुर में ईवीएम बदलनी पड़ी। बूथ नंबर 86 गांव ठसका में सुबह 7:40 बजे ईवीएम ख़राब हो गई। सारंगपुर के बूथ संख्या 9 की मशीन भी खराब हुई तो यहां 8:30 बजे दूसरी मशीन लाई गई। बूथ नंबर 112 देवा में सुबह 8:30 और बूथ नं 87 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव धीरणवास में भी ईवीएम खराब होने की रिपोर्ट आई।

पहले ही डाल गया वोट

मॉडल टाउन के बूथ नंबर 140 पर मतदाता साहिल जब वोट डालने आए तो उन्हें बताया गया कि आपका वोट डल चुका है। इस पर साहिल ने कहा कि उन्होंने अभी तक वोट नहीं डाला है तो उनकी जगह किसने वोट दे दिया। इसे लेकर मतदान केंद्र में बहस बाजी भी हुई।

घर-घर जाकर मतदाताओं को लाते रहे प्रत्याशी

अपने पक्ष में अधिकाधिक मतदान के लिए लिए प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं को घर-घर जाकर लाते रहे। इस दौरान वाहनों का भी इस्तेमाल किया गया। सावित्री जिंदल के बूथों पर मतदाताओं की सबसे अधिक संख्या नजर आई। कांग्रेस-भाजपा के प्रत्याशियों के बूथों पर बराबर सा माहौल दिखा। गौतम सरदाना, तरुण जैन, अमित ग्रोवर, संजय सातरोडिया के बूथों पर भीड़ कम रही। जबकि इनेलो-ृबसपा प्रत्याशी ने तो अधिकतर बूथाें के बाहर अपने स्टॉल ही नहीं लगाए।


Hisar News: आदमपुर में सर्वाधिक 72.90 फीसदी मतदान, हिसार में सबसे कम

Hisar News: सीता स्वयंवर देख श्रद्धालु भाव-विभोर, शिव धनुष तोड़ते ही लगे जय श्री राम के नारे  Latest Haryana News

Hisar News: सीता स्वयंवर देख श्रद्धालु भाव-विभोर, शिव धनुष तोड़ते ही लगे जय श्री राम के नारे Latest Haryana News

Hisar News: श्रीराम बरात में झांकियां व सिंदूरी हनुमान का नृत्य देखकर अभिभूत हुए श्रद्धालु  Latest Haryana News

Hisar News: श्रीराम बरात में झांकियां व सिंदूरी हनुमान का नृत्य देखकर अभिभूत हुए श्रद्धालु Latest Haryana News